DC vs RCB: आईपीएल 2025 में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला सीजन की दो सबसे सफल टीमों यानि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यहां आरसीबी दिल्ली के खिलाफ घर पर मिली हार का हिसाब चुकता करने के लिए मैदान पर उतरी थी और डीसी के कप्तान की एक गलती के कारण वे अपने इस इरादे को पूरा करने में सफल भी रहे।
बेंगलुरु को दिल्ली को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। यह उनकी इस सीजन 7वीं जीत है और वे 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गए हैं। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं –
DC vs RCB: अक्षर पटेल की गलती पड़ी टीम को भारी

मेजबान आरसीबी ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो सही भी साबित हुआ। दिल्ली ने 20 ओवर में महज 162/8 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उन्होंने पावर प्ले में ही 3 विकेट गंवाए दिए। मगर चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने 119 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत निश्चित कर दी।
हालांकि, मैच के आखिर समय में विराट कोहली आउट हो गए और दिल्ली के पास वापसी का मौका था। तब बेंगलुरु को अंतिम 2 ओवर में 17 रन चाहिए थे। ऐसे में सभी को लगा कि कप्तान अक्षर पटेल 19वां ओवर मिचेल स्टार्क को देंगे, जो अनुभवी हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मगर अक्षर ने ब्लंडर करते हुए मुकेश कुमार को गेंद थमा दी, जिनके खिलाफ टिम डेविड ने लगातार 4 बॉउंड्री मारते हुए मैच को आसानी से जीत लिया।
बेंगलुरु के लिए क्रुणाल ने सबसे अधिक 47 गेंदों पर 73 रन बनाए। उनके अलावा विराट ने 47 गेंदों पर 51 रन और आखिर में डेविड ने 5 गेंदों पर 19 रन की विष्फोटक पारी खेलते हुए मैच समाप्त कर दिया। दूसरी तरफ दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI और टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान, IPL 2025 के बीच सामने आए नाम
DC vs RCB: बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रही दिल्ली
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ठीक ठाक हुई। पहले विकेट के लिए अभिषेक पोरेल और फाफ डु प्लेसिस के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। मगर इसके बाद दिल्ली के लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। 44 के स्कोर पर करुण नायर (4 रन), 73 के स्कोर पर डु प्लेसिस (22 रन), 101 के स्कोर पर अक्षर पटेल (15 रन) और 118 के स्कोर पर केएल राहुल भी 41 रन बनाकर निपट गए।
दिल्ली के बल्लेबाज मैदान पर आते, कुछ शॉट खेलते और आउट हो जाते। यही वजह है कि लगभग सभी बल्लेबाजों के योगदान के बावजूद पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 162 रन बना पाई। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, जोश हेज़लवुड को 2 एवं यश दयाल और क्रुणाल पांड्या को 1 – 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर शाहिद अफरीदी ने उल्टा भारत पर लगाए इलज़ाम, बोले – ‘बिना किसी सबूत के आरोप नहीं लगाने चाहिए…’