DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन का 10वा मुकाबला आज रविवार (30 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला गया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवर रहते 7 विकेट से जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) का यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। दिल्ली के गेंदबाजों ने कहर बरसाते हुए हैदराबाद की टीम को 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट कर दिया। दिल्ली के मिचेल स्टार्क हैदराबाद के लिए काफी घातक साबित हुए। उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद पर 74 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद पर 32 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 12 गेंद पर 22 रन , अभिषेक शर्मा 1, इशान किशन 2 और नितीश कुमार रेड्डी बिना खाता खोले ही आउट हुए। अभिनव मनोहर ने 4, पैट कमिंस ने 2, वियान मुल्डर 9, हर्षल पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए और मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए वही कुलदीप यादव ने 3 और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें:संन्यास लेने के सालों बाद भी BCCI से मोटी रकम ले रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, मुफ्त में उठा रहे सैलरी
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) द्वारा बनाए गए 164 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने मजह 16 ओवर में ही 164 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया। दिल्ली के लिए पहले गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर कमाल किया। फिर बल्लेबाजी में फाफ डु प्लेसिस ने सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं हैदराबाद की दूसरी हार है। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 और अभिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन बनाए। केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में भी आग उगल रही हैं इस खिलाड़ी की गेंदें, अकेले के दम पर तोड़ी SRH की कमर