Posted inक्रिकेट

E निपटा लें राशन कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

E निपटा लें राशन कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना लागू कर दी है। जिसके तहत कोई भी व्‍यक्ति अपने राशन कार्ड पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए कम दरों पर मिलने वाला अनाज ले सकता है।  बता दें कि इसके लिए आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। वहीं सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की समय सीमा 30 सितंबर तक निर्धारित कर दी है। यदि 30 सितंबर के बाद जिन लोगों का राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा, उन्हें अनाज नहीं मिल सकेगा।

केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिए निर्देश

यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित तय समय सीमा में दोनों कार्डों को लिंक नहीं कर पाते हैं, तो आपको सिर्फ 30 सितंबर तक ही पीडीएस से अनाज मिलेगा। वहीं केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ये निर्देश दिया है कि किसी भी असल लाभार्थी को आधार नंबर उपलब्‍ध ना कराने के कारण उसके कोटा का अनाज देने से मना नहीं किया जाना चाहिए।

आधार कार्ड से राशन कार्ड को ऑनलाइन लिंक कराने की प्रक्रिया

E निपटा लें राशन कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

आज हम राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।  इसके लिए सबसे पहले आप आधार लिंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।  इसके बाद अपने एड्रेस से जुड़ा ब्‍योरा डालें।  फिर बेनिफिट टाइप में ‘राशन कार्ड’ के विकल्‍प को चुनें।

इसके बाद आपको राशन कार्ड का नंबर अपना आधार कार्ड का नंबर, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर संलग्न करना होगा। जिसको भरने के बाद आपके मोबाइल फोन पर  वन टाइम पासवर्ड आएगा।  वहीं ओटीपी नम्बर दर्ज करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगा, जो आपके आवेदन की प्रक्रिया के पूर्ण होने की जानकारी देगा।  इस तरह से आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।

ऑफलाइन लिंक कराने की प्रक्रिया

E निपटा लें राशन कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

आप अपने नजदीकी पीडीएस सेंटर जाएं।  वहां अपने परिवार के सभी सदस्‍यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, घर के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड ले जाएं। इन सभी दस्‍तावेजों को पीडीएस सेंटर पर जमा कर दें। वहीं आधार कार्ड और राशन कार्ड के लिंक हो जाने पर आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा।