ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 की शुरुआत नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच से अब से कुछ ही देर के बाद में शुरू होने वाला है। हालाँकि, इस मैच की शुरुआत से पहले ही गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को तगड़ा झटका लगा है। टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) अब पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं, लेकिन अब उन्होंने एक स्टेटमेंट देकर सबको हैरान कर दिया है।
डियांड्रा डॉटिन ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि टीम से यूं अचानक बाहर होने के बाद ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी हैं। उन्होंने पहले तो एक ट्वीट कर लिखा, “मैं इसको अब भगवान के हाथों में छोड़ देती हूं क्योंकि वह सब देखते हैं।” हालाँकि, इस ट्वीट के बाद फैंस का उनको जबरदस्त समर्थन भी मिलने लगा और लोग उनको टीम से आउट करने के चलते शोक भी थे।
I leave that in God’s hands cause he don’t sleep. #GodIsGood #GodIsInControl 🙏🏾🙏🏾
— Deandra Dottin (@Dottin_5) March 3, 2023
जिसके बाद डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने अब एक ओर ट्वीट करके सबको हैरान कर दिया है। उनके इस ट्वीट के बाद ऐसा लगने लगा है कि उनको बाहर किसी पॉलिटिक्स के चलते तो नहीं किया गया है। दरअसल उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, “मैं वास्तव में सभी संदेशों की सराहना करती हूं लेकिन सच कहा जाए तो मैं पवित्र आत्मा की पूजा के अलावा ओर कुछ नहीं कर रहा हूं।”
I really appreciate all the messages but truth be told I’m recovering from nothing but the Holy Ghost anointing thank you 🙏🏾 #GodIsGood #GodIsInControl
— Deandra Dottin (@Dottin_5) March 4, 2023
टीम ने दिया चोटिल होने का कारण
गौतलब है कि टीम की स्टार ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) को बाहर करते हुए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) फ्रेंचाइजी की ओर से यह स्टेटमेंट दिया गया था कि अडानी गुजरात जायंट्स को 2023 महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत से ठीक पहले एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी को बुलाना पड़ा है। ऐसे में वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन एक मेडिकल स्थिति से गुजर रही हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गर्थ को लिया गया है। बता दें कि WPL नीलामी में गुजरात जायंट्स की टीम ने डॉटिन को 60 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन, गर्थ अनसोल्ड रही थीं।
इसे भी पढ़ें:-