Death: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है। महज चंद घंटो के बाद नया साल शुरू होने वाला है। 2024 भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी यादगार रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगभग एक दशक का इन्तजार खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रूप में पांचवां आईसीसी ख़िताब जीता।
मगर यह साल क्रिकेट फैंस के लिए केवल अच्छी यादें छोड़कर नहीं जा रहा है। 2024 में क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों का निधन (Death) हुआ, जिसने प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। आइये आपको बताते हैं कि इस साल किन दिग्गजों ने दुनिया को अलविदा कहा –
गायकवाड़ और पर्साना की हुई मौत
अंशुमन गायकवाड़ और नरेश पर्साना भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सम्मानजनक नाम थे। मगर 2024 में इन दोनों का निधन हो गया। टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले अंशुमन ने लम्बे समय तक ब्लड कैंसर से जंग लड़ने के बाद 31 जुलाई को दम तोड़ दिया, जबकि पर्साना का निधन (Death) 29 जुलाई को राजकोट स्थित उनके घर में 69 वर्ष की आयु में हुआ।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान
रेडपाथ ने भी कहा अलविदा
इयान रेडपाथ को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। कंगारू टीम के लिए 66 टेस्ट मैचों में 4737 रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज ने 83 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। रेडपाथ का निधन 1 दिसम्बर को हुआ। उनके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद नजीर और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज अंपायर केन पालमेर ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कहा।
नायडू और जॉनसन भी हुए अमर
विजय नायडू और डेविड जॉनसन भी भारतीय क्रिकेट के दो अन्य प्रतिष्ठित नाम थे। इनका निधन (Death) भी 2024 में हो गया, लेकिन क्रिकेट इतिहास में ये हमेशा – हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेलने वाले जॉनसन की इसी साल 20 जून को 52 वर्ष की उम्र में मृत्यु हुई, जबकि एमपी के लिए लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नायडू ने 26 जून को 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी