Death Of Star Player Excites Entire Sports World
Death

Death: क्रिकेट फैंस की नजरें इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाएगा और इसके लिए सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। मगर इसी बीच एक ह्रदय-विदारक खबर सामने आ रही है। एक 28 साल का खिलाड़ी समय से पहले ही दुनिया को छोड़कर चला गया है, जिसने पूरे खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन था ये खिलाड़ी और किस देश के लिए खेला करता था –

इस खिलाड़ी का हुआ निधन

John Cooney
John Cooney

आयरलैंड के धाकड़ मुक्केबाज जॉन कूनी की मौत (Death) हो गयी है। ‘सेल्टिक सुपर-फेदरवेट’ का खिताबी मुकाबले हारने के महज एक सप्‍ताह बाद ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। नाथन हॉवेल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था, जहां डॉक्‍टर्स ने उनकी जान बचने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

दुःख में डूबी मंगेतर

John Cooney
John Cooney

जॉन कूनी की मौत (Death) की खबर उनके प्रमोटर मार्क डनलप ने दी है। साथ ही कूनी के परिवार और उनकी मंगेतर एमालीन ने भी अपना बयान किया है। परिवार ने बयान में कहा, “कूनी एक बहुत प्यारा बेटा, भाई और पार्टनर थे। हम सभी को यह भूलने में जीवन भर लग जाएगा कि वह कितने खास थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें ‘जॉन द किड कूनी’।”

मैच के दौरान हुए थे घायल

John Cooney
John Cooney

उल्सटर हॉल में लगभग एक सप्ताह पहले हुए नाथन हॉवेल्स के साथ हुए मुकाबले में कूनी बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद मुकाबला को नौवें दौर पर ही रोक दिया गया था। चोट की वजह से उन्‍हें इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई। पहले तो रिंग में मेडिकल टीम ने उनकी जांच की गयी और उनकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...