Asia Cup 2025: टी-20 फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन पिछले काफी लंबे समय से शानदार रहा है, जब से भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, उसके बाद से ही भारतीय टीम एक अलग लय में नजर आ रही है और अब जब एशिया कप खेलना है तो एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया को ट्राफी उठाते हुए देखना चाहते हैं.एक बार इस टूर्नामेंट में दो युवा खिलाड़ियों का डेब्यू बिल्कुल पक्का माना जा रहा है.
Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू मैच में ही छक्को की बरसात करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अब तो उन्होंने मात्र 35 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. मात्र 14 साल की उम्र में वैभव ने जिस तरह का यह कारनामा किया है, ये तो स्पष्ट नजर आ रहा है कि बहुत जल्द वह टीम इंडिया की जर्सी पहनने वाले हैं. अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इस खिलाड़ी को फाइनल स्क्वाड में मौका मिलता है तो यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी
क्योंकि वह इसके काबिल है. मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को शानदार शुरुआत दिला सकते हैं, लेकिन वैभव सूर्यवंशी उन सब से अलग है, जो अभी इतनी युवावस्था में यह कमाल कर रहे हैं तो आगे उनके बल्ले से किस तरह की पारी निकलेगी, यह तो सोचकर ही गेंदबाजों में खौफ भर जाता है.
यही वजह है कि भारतीय टीम में इस खिलाड़ी के आने से एक अलग ही मजबूती नजर आएगी जो एशिया कप में विरोधियों के लिए भारत के तुरूप का इक्का साबित होंगे.
प्रियांश आर्या
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपने शतक और अर्धशतकीय पारी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वह टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए इस वक्त पूरी तरह तैयार नजर आ रहे है, जो भारत में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अगर प्रियांश आर्या को टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह आईपीएल जैसे तहलका ही मचा सकते हैं
क्योंकि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है जहां प्रियांश जैसे आक्रामक और धुरंधर बल्लेबाज की इस वक्त टीम इंडिया को काफी आवश्यकता है. इस खिलाड़ी के अंदर अच्छी बात यह है कि यह संयम के साथ बल्लेबाजी करना जानते हैं जिस कारण उन्होंने हमेशा टीम के लिए एक बेहतरीन स्कोर बनाया है.
Read Also: हर मैच में हार से बचना है, तो Asia Cup 2025 के लिए चुननी होगी ये 15 खिलाड़ियों की मजबूत फौज