Deepak Chahar: टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. यह एक ऐसे गेंदबाज माने जाते हैं जो अगर फार्म में आ जाए तो फिर उनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की हवा टाइट हो जाती है.
फिर चाहे खिलाड़ी दुनिया के किसी भी कोने का क्यों ना हो. काफी लंबे समय से देखा जा रहा है लेकिन घरेलू क्रिकेट में इनका प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है जिसके माध्यम से यह टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश भी कर रहे हैं. आज हम उनकी ऐसे ही एक तूफानी गेंदबाजी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों के दांत खट्टे कर दिए.
8 विकेट लेकर Deepak Chahar ने बनाया रिकॉर्ड
हम यहां पर रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग 2010 की बात कर रहे हैं जब हैदराबाद और राजस्थान के बीच रोचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान की तरफ से दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कमाल की गेंदबाजी की जिनके आगे हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.
नतीजा यह था कि टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर दीपक चाहर के सामने धराशाही हो गया. सबसे कमाल की बात तो यह है कि 10 में से 8 विकेट लेकर दीपक ने इतिहास रच दिया और यह मैच उनके लिए हमेशा के लिए यादगार हो गया जिसमें उन्होंने किसी भी तरह के बल्लेबाज को हाथ खोलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट झटके.
256 रन से जीता राजस्थान
इस मुकाबले की अगर बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां हैदराबाद की टीम ने पहली इनिंग में 21 और फिर 126 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 403 रन बनाते हुए पहली इनिंग के साथ ही 256 रन से जीत दर्ज की.
हैदराबाद के किसी भी खिलाड़ी के इस मुकाबले में नहीं चलने के पीछे सबसे बड़े कारण दीपक चाहर (Deepak Chahar) रहे जिन्होंने किसी भी बल्लेबाज को सही तरह से क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने 7.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर फेके और 10 रन दिए. राजस्थान की तरफ से ऋषिकेश कांतिकार ने सबसे ज्यादा 193 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने 65 रन का योगदान दिया.