Video : दीपक चाहर ने मांकडिंग से लिए विजय शंकर के साथ मज़े, तो ये देख Ms Dhoni की नहीं रूकी हंसी
VIDEO : दीपक चाहर ने मांकडिंग से लिए विजय शंकर के साथ मज़े, तो ये देख MS Dhoni की नहीं रूकी हंसी

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में कल मंगलवार के दिन प्लेऑफ का पहला मैच क्वालीफायर 1 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया । जहां 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनो से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली । इस हार के बाद गुजरात टाइटंस क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता के साथ खेलते हुए नजर आएगी । इस मैच के दौरान एक ऐसा समय आया जब दीपक चहर मानकंद करने की प्रयास किया जिसको देख आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी ।

विजय शंकर को मानकंड करना चाहते थे Deepak Chahar

दीपक चाहर ने मांकडिंग से लिए विजय शंकर के साथ मज़े, तो ये देख धोनी की नहीं रूकी हंसी, वायरल हुआ Video 

कल खेले गए मैच के गुजरात टाइटंस के पारी के दौरान 14वा ओवर चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से दीपक चहर गेंदबाजी करने आए । इस ओवर के तीसरे गेंद पर दीपक चहर ने सेट लग रहे शुबमन गिल का विकेट हासिल कर लिया जिसके अगले ही गेंद पर दीपक चहर विजय शंकर को भी आउट करना चाहते थे । वो गेंदबाजी करने जाते समय देखा कि विजय शंकर क्रीज से बाहर खड़े है तब उन्होंने विजय शंकर को मानकंड करने का प्रयास किया लेकिन विजय शंकर काफी सक्रिय थे और वो गेंद के स्टंप में लगने से पहले ही क्रीज पर आ गए थे ।

रियान पराग ने रबाडा की रफ्तार का किया कबाड़ा, जड़े बैक टू बैक 2 SIX, एक से गेंद गई स्टेडियम के बाहर, VIDEO हुआ वायरल

कप्तान कुल भी नही रोक पाए अपनी हंसी

दीपक चाहर ने मांकडिंग से लिए विजय शंकर के साथ मज़े, तो ये देख धोनी की नहीं रूकी हंसी, वायरल हुआ Video 

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए कल के क्वालीफायर 1 मैच के दौरान जब दीपक चहर ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विजय शंकर को मानकंड करने का प्रयास किया तब हमेशा मैदान पर सीरियस रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाए । दरअसल सोशल मीडिया पर इस गेंद का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी दीपक चहर के मानकंड को देकर अपनी हंसी को नही रोक पाए ।

यहां देखें पूरी वीडियो :

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661080317950849025?t=M01izql47hkC41F0VAy9Tg&s=19

इसे भी पढ़ें:- “मुझे भी नहीं पता उसे क्यों नहीं खिला रहे” उमरान मलिक को लेकर कप्तान एडन मार्करम ने दिया अजीबोगरीब बयान