IPL 2023: चार बार जीती IPL ट्रॉफी, लेकिन पिछले सीजन से बाहर हुई टीम, अब चैपिंयन बनाने वाला ये गेंदबाज करेगा वापसी
IPL 2023: आईपीएल 2023 जैसे – जैसे दिन जा रहा है नजदीक आते जा रहे है,वैसे ही फैंस में उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है जो मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज़्यादा है वहीं चेन्नई आईपीएल के फाइनल में किसी भी दूसरे टीम से ज्यादा बार पहुंची है।
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है , उनके स्टार तेज गेंदबाज चोट से उभर चुके है और आईपीएल खेलने के लिए फिट है।
चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर हुए फिट
पिछले साल हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रुपए में बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक दीपक चाहर पिछले साल आईपीएल के शुरूवात से पहले चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे और चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा था और इसका असर चेन्नई के प्रदर्शन में भी दिखा था।
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसका कारण वो पॉइंट्स टेबल में निचले दो स्थान पर रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के इस प्रदर्शन का मुख्य कारण उनके तेज गेंदबाजी में कमी का कारण हुआ क्योंकि उनके पास मुकेश चौधरी के अलावा कोई भी अच्छा तेज गेंदबाज नही थे ।
इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है काफी अच्छी
इस बार हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी को खरीदा जिसमे बेन स्टोक्स जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर शामिल है । वहीं दीपक चाहर के वापसी से चेन्नई की तेज गेंदबाजी भी पहले से काफी मजबूत हो जाएगी और इस सीजन हम चेन्नई सुपर किंग्स से टॉप 4 फिनिश की उम्मीद कर सकते है।
वहीं ये सीजन भारतीय टीम के सबसे कप्तानों में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन है इसी कारण उनकी टीम अच्छी प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़िये : हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा खुबसूरती और हॉटनेस के मामले में हैं सबसे आगे, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
37 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करेगा यह खिलाड़ी! BCCI चयनकर्ता मौका देने पर हुए मजबूर