Deepak Hooda: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें उनके फैंस प्यार से हिटमैन भी कहते हैं वह अगर क्रिज पर बल्लेबाजी करने के दौरान एक बार शानदार फार्म में आ जाए तो अपने बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं जिनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी थर-थर कांपने लगते हैं.
आज हम ऐसे ही एक बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने रोहित के ही अंदाज में गेंदबाजों की खूब धज्जिया उड़ाई और जमकर चौके- छक्के लगाए. इस मैच में दीपक हुड्डा ने अपनी ऐतिहासिक पारी से हर किसी को हैरान कर दिया जो भले ही तिहरा शतक नहीं लगा पाए लेकिन अपने टीम के लिए जो स्कोर उन्होंने बनाया, वह हर किसी के बस की बात नहीं है.
Deepak Hooda: मात्र इतनी गेंद में बनाए 293 रन
हम दीपक हुड्डा के जिस ऐतिहासिक पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में खेलने के दौरान लगाया जहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुडा बल्लेबाजी करने के दौरान एक अलग ही फॉर्म में नजर आए जिन्होंने हर गेंदबाज को अपने आगे नतमस्तक कर दिया. इस मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 354 गेंद का सामना करते हुए 293 रन की नाबाद पारी खेली.
अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और छह छक्के लगाए. दीपक ने 82.76 के स्ट्राइक रेट से इस स्कोर को खड़ा किया. वह भले ही अपने तिहरे शतक से चूक गए लेकिन 293 रनों की पारी से उन्होंने विरोधी टीमों के रोंगटे खड़े कर दिए. दीपक के अगर इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 21 मैच खेले है जिसमें 10 वनडे, 21 टी-20 शामिल है. वनडे में उनके नाम 153 रन और टी-20 में 368 रन है.
ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला
रणजी ट्रॉफी में साल 2016 में बड़ौदा और पंजाब के बीच रोचक मुकाबला खेला गया. इसमें बड़ौदा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसने 529 रन बनाएं. इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 670 रन का स्कोर बनाया, जहां इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और ड्रॉ के साथ यह मुकाबला खत्म हुआ,
लेकिन बड़ौदा के कप्तान दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी टीम के लिए जो कप्तानी पारी खेली, वह काफी शानदार रही. अपनी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने यह रौद्र रूप धारण किया जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.