Is Deepak Hooda Better Than Ravindra Jadeja? Batted Explosively In Syed Mushtaq Ali Trophy
Is Deepak Hooda better than Ravindra Jadeja? batted Explosively in Syed Mushtaq Ali Trophy

 Deepak Hooda: टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है, जिसमें दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में अपनी चाप छोड़ी। इसके लिए जड्डू की काफी प्रशंसा भी हो रही है। मगर उनका अच्छा प्रदर्शन केवल गेंदबाजी तक ही सीमित है। बल्लेबाजी में अभी तक कुछ खास कमाल करना में सफल नहीं रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए खेल चुके दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया है और उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है।

दीपक हुडा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आया भूचाल

Deepak Hooda
Deepak Hooda

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के साथ – साथ भारत में इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेला जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में राजस्थान और विदर्भ के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने जबरदस्त पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

हूडा ने इस मैच में 42 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। इन आंकड़ों से पता चलता है कि दीपक हूडा इस समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तुलना में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे हैं। हालांकि, हूडा की यह पारी व्यर्थ गई। उनकी टीम इस मुकाबले को जीतने में असफल रही।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम

ऐसा रहा मैच का हाल

Deepak Hooda
Deepak Hooda

19 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने 1 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, विदर्भ की जीत से ज्यादा दीपक हूडा (Deepak Hooda) की बेहतरीन पारी की चर्चा ज्यादा हो रही है।

गौरतलब है कि 28 साल के दीपक हुडा पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें पिछले साल टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, अब अगर हूडा इसी प्रकार से प्रदर्शन दिखाते हैं, तो एक बार फिर नेशनल टीम में उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस