दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपनी प्लेइंग Xi का ऐलान! केएल राहुल (उपकप्तान), फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल.....

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइन्टस के खिलाफ विशाखापट्टम में खेलेगी। इस मैच से पहले दिल्ली की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि पहले मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ दिल्ली की टीम मैदान में उतरेगी। तो आइए जानते हैं कैसी जो सकती है दिल्ली की प्लेइंग XI-

केएल राहुल होंगे उपकप्तान!

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि वो बतौर खिलाड़ी ही टीम के साथ खेलना चाहते हैं। ऐसे में मैनेजमेंट अक्षर पटेल को कप्तानी और राहुल को उपकप्तानी की  जिम्मेदारी सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, हैरी ब्रूक के बाद IPL 2025 से बाहर हुए केएल राहुल!

राहुल- फाफ कर सकते है ओपनिंग

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी संभाल सकते हैं। इसके बाद बाद तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। वह विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं। ट्रिस्टन स्टब्स नंबर चार पर खेलने उतर सकते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने इस पोजीशन पर खेलते हुए तेज गति से रन बनाए थे।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Delhi Capitals
Delhi Capitals

नंबर 5 खेलने के लिए अक्षर पटेल उपयुक्त दावेदार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने इसी पोजीशन पर खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा फिनिशर्स की भूमिका में नजर आ सकते हैं। दोनों युवा बल्लेबाज ये काम पहले अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कर चुके हैं। वहीं, कुलदीप यादव प्रमुख स्पिनर के तौर पर मौका दिया जा सकता हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार संभाल सकते हैं।

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI

Delhi Capitals
Delhi Capitals

केएल राहुल, फाफ डू प्लेसी, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश शर्मा, टी नटराजन

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि अभी इस टूर्नामेंट के लिए डीसी की प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, केएल राहुल को नजरअंदाज कर 150 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान