Delhi Capitals

Delhi Capitals : आईपीएल-2025 को लेकर तैयारी जोरो पर हैं। इसका मेगा ऑक्शन इसी महीने होना है। इस ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति बना रही है। इसी बीच अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने विश्व चैंपियन और आईपीएल विजेता खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है।

आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 25 और 26 नवंबर को जेद्दा में होना है। हर फ्रेंचाइजी इसके लिए तैयारी कर रही है और रणनीति बना रही है। फ्रेंचाइजी अपने हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदने की योजना बना रही हैं। दिल्ली (Delhi Capitals) भी इसमें पीछे नहीं है और इसके लिए उसने अपनी ताकत बढ़ा दी है।

Delhi Capitals को मिला चैंपियन खिलाड़ी का साथ

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने हेड कोच को बदलने के बाद बॉलिंग कोच को भी बदल दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मुनाफ पटेल को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स ने आईपीएल 2024 के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फ्रेंचाइजी छोड़ दी।

मुनाफ पटेल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। साल 2018 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद मुनाफ पटेल पहली बार कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।

मुनाफ पटेल बने दिल्ली टीम के बॉलिंग कोच

Delhi Capitals

मुनाफ पटेल ने अपने आईपीएल करियर में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेला। मुनाफ ने 2008 से 2010 तक राजस्थान, 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस और 2017 में गुजरात लायंस के लिए आईपीएल खेला है। मुनाफ ने अपने करियर में 86 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 125 विकेट लिए हैं। वह 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (2008) और मुंबई इंडियंस (2013) के साथ दो बार आईपीएल भी जीता है। अगर मुनाफ पटेल के आंकड़ों कि बात करें तो इस गेंदबाज ने भारत के लिए खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वनडे मैचों में 86 विकेट, 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट लिए हैं। जबकि 63 आईपीएल मैचों में उन्होंने 74 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स की जगह लेंगे मुनाफ

Delhi Capitals

मुनाफ पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स की जगह ली है। पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग और दिल्ली कैपिटल्स के अलग होने के बाद जेम्स होप्स ने भी गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया था। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आगामी सीजन के लिए चार खिलाड़ियों अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है।

अक्षर पटेल को अगले सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। कप्तान ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स से लंबा रिश्ता अब टूट गया है। आईपीएल इतिहास में पहली बार दिल्ली (Delhi Capitals) ने साल 2020 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मुंबई से हारकर उनका सपना टूट गया था।

दिल्ली ने बदला पूरा कोचिंग स्टाफ

Delhi Capitals

दिल्ली (Delhi Capitals) ने इस बार अपना कोचिंग स्टाफ बदल दिया है। अभी तक ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग टीम के कोच थे, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें अलविदा कह दिया है। टीम ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमंग बदानी को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। एक अन्य पूर्व भारतीय बल्लेबाज वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया। अब दिल्ली (Delhi Capitals) टीम ने मुनाफ को टीम में शामिल करके अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत किया है।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! पर्थ टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, अब मचाएंगे गेंदबाजी में तहलका

"