Delhi Capitals Hoisted The Flag Of Victory In Chennaswamy, Entered Rcb'S Home And Defeated Them By 6 Wickets

RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल की तूफानी पारी के बदौलत 17.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना डाले और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन

Rcb Vs Dc
Rcb Vs Dc

आरसीबी द्वारा (RCB vs DC) दिए गए 164 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्हें शुरुआत में ही एक के बाद एक बड़े झटके लगे। दिल्ली को पहला झटका फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने मैकगर्क को अपना शिकार बनाया, जो 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने एक छोर से मोर्चा संभाला और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।

राहुल ने इस मैच में 53 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अक्षर पटेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने। अक्षर के जाने के बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स में मोर्चा संभाला और दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में छह विकेट से पटखनी दे दी है। आपको बता दें, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स यह लगातार चौथी जीत है जबकि आरसीबी को पांच मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ की तरह बर्बाद हो….’ यशस्वी जायसवाल को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर डाली चौंकाने वाली भविष्यवाणी

दिल्ली के गेंदबाजों के सामने RCB ने टेके घुटने

Rcb Vs Dc
Rcb Vs Dc

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के कप्तान अक्षर पटेल ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के दम पर आरसीबी की टीम 20 ओवर में महज 163 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB vs DC) को फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने महज तीन ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। हालांकि, वह एक गलती की वजह से बड़ी पारी खेलने से चूक गए। विप्रज निगम की गेंद पर आउट हो गए।

उन्होंने शॉट लगाया और एक रन के लिए दौड़ गए, लेकिन विराट कोहली ने मना किया और सॉल्ट लौटने की कोशिश करने लगे तभी वह गिर गए। इस मौके का फायदा विकेटकीपर केएल राहुल ने उठाया और उन्हें रनआउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। फिल साल्ट के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक लगा।

इस मैच में विराट कोहली 14 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने। विप्रज ने स्टार खिलाड़ी को स्टार्क के हाथों कैच कराया। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 1, रजत पाटीदार ने 25, लियाम लिविंगस्टोन ने 4, जितेश शर्मा ने 3 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाकर। वहीं, टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में कुछ बाउंड्री लगाई और आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और चार छक्के निकले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: संजय बांगर के बेटे ने मटकाई कमर! VIDEO देख तमन्ना और मलाइका को भी आ जाएगी शर्म