Delhi Capitals Retained These 4 Players Including Rishabh Pant
Rishabh Pant

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। हाल ही में कई फ्रेंचाइजियों ने अपने टीम मैनेजमेंट में भी बदलाव किया है। इसी क्रम में अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से भी एक बड़ा अपडेट आ रहा है। नीली जर्सी वाली टीम ने ऋषभ पंत को अपनी रिटेंशन लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। साथ ही रिटेन किए जाने वाले शेष 3 खिलाड़ियों के नाम भी तय किए जा चुके हैं।

ऋषभ की हुई Delhi Capitals में वापसी

Delhi Capitals
Delhi Capitals

बीसीसआई ने आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन और रिटेंशन सम्बन्धी नियमों की जानकारी अभी नहीं दी है। मगर पुराने नियमों के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) एक विदेशी और 3 भारतीय समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का निर्णय कर चुकी है।

क्रिकबज ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सूत्रों के हवालों से दावा किया है कि ऋषभ पंत टीम के टॉप रिटेंशन होंगे। पंत की फ़िलहाल आईपीएल फीस 16 करोड़ रुपये है, लेकिन यह अब बढ़ सकती है, क्योंकि बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों को दिए जाने वाले कुल पर्स और रिटेंशन फीस के दिशानिर्देशों को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

अच्छा रहा है ऋषभ का प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में हुई सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत की जान बाल – बाल बची थी। मगर धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 15 महीनों में भी आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट जगत में धमाकेदार रीएंट्री की। उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 155 के शानदार स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए।

इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी ऋषभ का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। उन्होंने दूसरी पारी में ढंकेदार शतक जड़कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

ये 3 खिलाड़ी भी होंगे रिटेन

Delhi Capitals
Delhi Capitals

बीसीसीआई ने भले ही अभी रिटेंशन ने जुड़े नए नियम जारी किया नहीं किये हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) पुराने नियमों के साथ तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों को डीसी द्वारा रिटेन किया जा सकता है। वहीं, विदेशी खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स में से किसी एक को चुने जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"