Delhi Capitals Will Spend Crores For 3 Players In Ipl 2025
Delhi Capitals will spend crores for 3 players in IPL 2025

Delhi Capitals : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है. इस बीच प्रशंसकों को इस बात का इंतजार है कि इस साल आईपीएल से पहले दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम अपने किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। अब जाकर इस बात से पर्दा उठ चुका हैं. दिल्ली टीम (Delhi Capitals) के मैनेजमेंट ने इस बात पर पुष्टि कर दी हैं कि तीन खिलाड़ी कौन से हैं जो टीम में बने रहेंगे.आज हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं…….

1. ऋषभ पंत

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सबसे पहले कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन करने पर मन बना रही हैं. ये बात पहले ही टीम के मालिक पार्थ जिंदल कह चुके हैं. पंत को सबसे पहले रिटेन किया गया, मतलब इस खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये मिलेंगे. पंत 2021 से ही टीम के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने असिस्टेंट कैप्टन और बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है.

साथ ही पंत का ब्रांड भी काफी बड़ा है ऐसे में दिल्ली की टीम में यह खिलाड़ी सबसे पहले रिटेन है. पहले खबरें आ रही थी कि ऋषभ को लेकर टीम (Delhi Capitals) संशय में हैं और इन्हें रिलीज कर रही हैं. लेकिन टीम के मालिक ने खुद इस बात को खारिज किया था. बताया जा रहा था कि टीम द्वारा दिए जा रही रकम से ऋषभ खुश नहीं थे जिसके कारण वह टीम का साथ छोड़कर जाने वाले थे.

2. अक्षर पटेल

Delhi Capitals

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दूसरे नंबर पर रहने वाले अक्षर पटेल को रिटेन करने में सफल रहने वाली हैं. दूसरे नंबर पर रिटेन का मतलब ये है कि इस खिलाड़ी ने एक सीजन में 14 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. अक्षर पटेल पिछले 3 सीज़न से बेहतरीन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 2022 में उनका बैटिंग औसत 45 से ज्यादा था. 2023 और 2024 में उनका औसत करीब 30 के करीब रहा. पिछले दो सीजन में भी अक्षर ने 22 विकेट हासिल किए थे. साथ ही उनकी इकोनॉमी रेटिंग भी कमाल की रही है.

3. कुलदीप यादव

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने विकेट टेकर गेंदबाज कुलदीप यादव को भी रिटेन करने वाली है. तीसरे नंबर पर रिटेन होने का मतलब इस खिलाड़ी की इस सीजन में 11 करोड़ रुपए की कमाई होगी. यादव ने पिछले सीज़न में दिल्ली (Delhi Capitals) के लिए 16 विकेट लिए थे. 2022 में वो 21 विकेट ले गए थे. मतलब साफ है कि कुलदीप को दिल्ली की टीम छोड़ने वाली नहीं हैं. कुलदीप टीम के लिए अहम गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें : रिलांयस को मिली IPL 2025 की स्पॉन्सरशिप! TATA को झटका देकर मकुेश अंबानी को हुआ अरबों का फायदा

"