विमेंस आईपीएल में दिल्ली केपिटल ने किया वैसा ही कारनामा जिसे पुरुष आईपीएल में सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने करके दिखाया था, जानिए रिकॉर्ड

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। RCB की कप्तानी स्मृति मंधाना तथा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग के हाथों में है। वहीं इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। लेकिन, शायद ये फैसला बहुत ही गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि दिल्ली ने मैच की पहली ही पारी में 223 रन स्कोर बोर्ड पर खड़े कर दिए हैं।

WPL की पहली शतकीय साझेदारी

विमेंस आईपीएल में दिल्ली केपिटल ने किया वैसा ही कारनामा जिसे पुरुष आईपीएल में सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने करके दिखाया था, जानिए रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग के साथ भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा की, तो वहीं बेंगलौर के लिए गेंदबाजी का आगाज रेणुका ठाकुर ने किया। पहला ओवर थोड़ा सा सस्ता गया था, लेकिन दूसरे ओवर से ही दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और विरोधी टीम पर ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर दिए।

दोनों ने ऐसी बल्लेबाज का तांडव मचाया की आरसीबी की टीम के साथ-साथ फैंस भी मुरीद रह गए। दोनों ने एक के बाद शानदार चौके और छक्के ठोके। देखते ही देखते मात्र 10 ओवर के अंदर-अंदर ही मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने WPL की पहली शतकीय पार्टनरशिप भी कर डाली। वहीं इसी के साथ ही इन दोनों ने एक नया इतिहास भी रच दिया है।

आईपीएल में भी दिल्ली ने जड़ी थी पहली शतकीय साझेदारी

विमेंस आईपीएल में दिल्ली केपिटल ने किया वैसा ही कारनामा जिसे पुरुष आईपीएल में सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने करके दिखाया था, जानिए रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि आईपीएल में भी सबसे पहली शतकीय साझेदारी दिल्ली के खिलाड़ियों ने ही लगाई थी, हैरान की बात यह भी है कि वो पार्टनरशिप भी RCB के खिलाफ थी। दरअसल ये साझेदार गौतम गंभीर और शिखर धवन के नाम लिखी गई है, इन दिग्गज बल्लेबाजों ने ही आईपीएल की सबसे पहली 100 रनों की पार्टनरशिप की थी।

वहीं आज के मैच कि बात करें तो लैनिंग और वर्मा ने भी पहली साझेदारी RCB के खिलाफ ही ठोकी है। जब दोनों बल्लेबाज रंग में बल्लेबाजी कर रहे थे। तब एक पल के लिए लग रहा था कि दोनों आज व्यक्तिगत शतक भी पूरा करेंगी। लेकिन, ये साझेदारी 162 तक ही जा सकी और कप्तान लैनिंग 72 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं उनके बाद वर्मा भी 84 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। हालाँकि, टीम ने 20 ओवर में 223 रन बनाए और RCB को 224 रनों का बड़ा टारगेट भी दिया।

 

इसे भी पढ़ें:-

“म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” हरमनप्रीत कौर ने खेली WPL में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलाई टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 410 विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास