“म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” Harmanpreet Kaur ने खेली Wpl में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼
 “म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” Harmanpreet Kaur ने खेली WPL में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼

 “म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” Harmanpreet Kaur ने खेली WPL में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग में से एक है । आईपीएल के बाद अब बीसीसीआई ने WPL यानी विमेंस आईपीएल का भी फैसला लिया गया। वहीं, इस समय विमेंस क्रिकेट में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है । इस लीग में आईपीएल के तरह ही वर्ल्ड के सभी बड़े- बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे । बता दे इस लीग का पहला मुकाबला शनिवार 4 मार्च को मुंबई के डॉक्टर डाय पटेल स्टेडियम में खेला गया।

जिसमें भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया। साथ ही उन्होंने एक शानदार पारी भी खेली। उनकी ऐसी बैंटिंग देखकर फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दें रहे हैं।

WPL में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी Harmanpreet kaur

 “म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” Harmanpreet Kaur ने खेली Wpl में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼
“म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?” Harmanpreet Kaur ने खेली Wpl में जड़ी फिफ्टी, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼

WPL में 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जिएंट का पहला मैच खेला गया जिसमें गुजरात के कप्तान बेथ मुनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहला दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने आई। भारतीय टीम के कप्तान ने अपनी पारी में पहले ही गेंद से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दी । उन्होंने 30 गेंदों में 11 चौकों के मदद से 65 रनों की पारी खेली और इसी के साथ WPL में पहला अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई ।

साल 2008 में जब आईपीएल का शुरुआत हुआ था तब पहला मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों की पारी खेले थे । हरमनप्रीत कौर के WPL के पहले मैच में इस पारी के कारण लोग सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ब्रैंडन मैक्कुलम से करने लगे । हरमनप्रीत के इस पारी पर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल दिखाई दी ट्विटर पर लोगो ने उनके तारीफ़ का फूल बिछा दिया ।

सोशल मीडिया पर फैंस बने हरमनप्रीत कौर के दीवाने

 

ये भी पढ़िये  : “बाबर आजम से ट्रेनिंग..” तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के साथ मैच में लिया हास्यास्पद फैसला तो दर्शकों ने जमकर लिए मजे, बाबर आजम का भी जमकर उड़ा मजाक

“खुद मैंने ही सबको…”, WPL में फिफ्टी जड़कर घमंड में आईं हरमनप्रीत कौर, गेंदबाज नहीं बल्कि खुद को दे डाला जीत का श्रेय