“बाबर आजम से ट्रेनिंग..” Tamim Iqbal ने इंग्लैंड के साथ मैच में लिया हास्यास्पद फैसला तो दर्शकों ने जमकर लिए मजे, बाबर आजम का भी जमकर उड़ा मजाक∼
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच पिछले दिन तीन एकददिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला गया। इंग्लैंड की टीम ने बंगाल टाइगर्स पर जरा भी रहम खाए बिना 132 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां इंग्लैंड की टीम ने 326 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ी किया वहीं बांग्लादेश की टीम महज 194 रनों पर ढे़र हो गई। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि यह मैच एक और कारणों से चर्चा में आया। सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल(Tamim Iqbal ) को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
तमीम इकबाल का हास्यास्पद रिव्यू
इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। टीम के ओपनर जेसन रॉय ने शानदार शतक बनाते हुए 124 गेंदों में 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 18 चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था। उनके अलावा टीम के कप्तान जॉश बटलर ने भी 76 तो मोईन अली ने 42 रनों का योगदान दिया। पारी के 48 वें ओवर में एक हास्यास्पद घटना हुई जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल(Tamim Iqbal) के एक फैसले ने उन्हें ट्रोलर्स का निशाने पर ला खड़ा किया।
दरअसल पारी के 48 वां ओवर तस्कीन अहमद डाल रहे थे। क्रीज पर उस वक्त आदिल रशिद और सैम करन बल्लेबाजी कर रहे थे। तस्कीन अहमद की एक यॉर्कर को आदिल रशिद ने किसी तरह अपने बल्ले से रोका। हालांकि साफ पता चल रहा था कि गेंद आदिल रशिद के बल्ले को ही लगी है और पैड के साथ इसका कोई संपर्क नहीं हुआ है। बावजूद इसके बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल(Tamim Iqbal) ने बिना समय गंवाए रिव्यू ले लिया।
What prize do Bangladesh get for making the worst LBW review call in the history of cricket? pic.twitter.com/SfJWRdCpXc
— Jon Reeve (@jon_reeve) March 3, 2023
फैंस के हाथों जमकर हुए ट्रोल
Nagin supremacy .. 🙇🕊️
— Om Praful Sarag (@omsarag_19) March 3, 2023
Kangladeshi Level 😂
— TJB (@TBHK47) March 3, 2023
Must do a drunk and drive test to him right on the pitch after this decision
— Abhi Kenobi (@HighGround100) March 3, 2023
Nothing. Just a Bangladeshi thing.
— 156 Kmph (@Angulimal4) March 3, 2023
I think Tamim Iqbal is coming from @babarazam258 training centre 🤣🤣🤣
— Rajasekar Cricketer (@RajasekarLkcc23) March 3, 2023
Babar to tamim Iqbal……🔔🔔🔔🔔 pic.twitter.com/Uj3PbNrkJP
— cricket^F R E A K (@Yashpawar_99) March 3, 2023
— jigar_joshi (@Mrjoshi45) March 3, 2023
Before it got wasted ..let's use it😂
— शौर्य_b (@b_shorya) March 3, 2023
Jab review lene ka bhot man kr rha ho aur bowler mauka hi nhi bnaye tab aise review leta h captain😂😂
— Ankit Tiwary (@Ankittiwary70) March 3, 2023
This is not the 1st time Bangladesh doing this
— Harish Kumar Matlapudi (@MatlapudiHarish) March 3, 2023
Umpire to Bangladesh pic.twitter.com/teSiKj8Fyv
— ROHIT SHETTY (@rohit_shetty_28) March 3, 2023