नई दिल्ली, Delhi Liquor Discount: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच शराब के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मालूम हो कि, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने एक बार फिर शराब की कीमतों पर 25 प्रतिशत तक की छूट को मंजूरी दे ही है। वहीं इसके ऐलान के बाद अब दिल्ली और गुरुग्राम में शराब के दाम को लेकर जंग छिड़ गई है।
पैम्पलेट्स की हेडलाइन “ अब गुड़गांव क्यों?”
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अब तक दिल्ली-एनसीआर में सबसे सस्ती शराब गुरुग्राम में ही मिल रही थी। वहीं अब दिल्ली में भी शराब की कीमत पर छूट (Delhi Liquor Discount) मिलने से गुरुग्राम के शराब दुकानदारों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। गुरुग्राम में रिटेलर्स का कहना है कि उनके पास अब शराब की कीमतों को और कम करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। क्योंकि दिल्ली में विक्रेता कैटलॉग और पैंपलेट्स पर सस्ती शराब देने का मार्केटिंग कर रहे हैं इन पैम्पलेट्स की हेडलाइन में लिखा है, “ अब गुड़गांव क्यों?”
एक बार फिर से शराब में छूट के आदेश जारी
आपको बता दें कि, शराब पर यह छूट साल की शुरुआत यानी जनवरी-फरवरी महीनें में दी जा रही थी, लेकिन उस समय कोविड के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार के शराब डिस्काउंट पर छूट को बंद कर दिया गया था। जोकि, बीते शनिवार से एक बार फिर से शराब की कीमतों में छूट दी जानी शुरू की गई है। अब एक बार फिर दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में शराब की बिक्री पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। ये छूट दिल्ली आबकारी नियम साल 2010 के नियम20 के अनुपालन के साथ रहेगी।
गुरुग्राम शराब स्टोर मालिको को हो रही परेशानी
वहीं अब जब दिल्ली में एक बार फिर से शराब पर छूट शुरु कर दी गई है तो इससे गुरुग्राम के शराब स्टोर मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। उनका कहना है कि, उन्हें ग्राहकों के मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं जो दिल्ली में शराब की कीमतों पर मिल रही छूट के बारे में पूछ रहे हैं।वहीं गुरुग्राम के कुछ शराब दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने मार्च में दिल्ली द्वारा शराब पर छूट को बैन किए जाने के बाद सभी डिस्काउंट बंद कर दिए थे। लेकिन अब दिल्ली में जब शराब पर दोबारा छूट दी जा रही है तो उन्हें भी एक बार फिर डिस्काउंट देना शुरू करना होगा।