Demand-For-Shreyas-Iyer-Increased-In-Ipl-Three-Different-Franchises-Approached-Him-For-Trade

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की डिमांड इन दिनों आईपीएल गलियारों में बढ़ गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 से पहले तीन अलग अलग फ्रेंचाइजियों ने उन्हें ट्रेड के लिए अप्रोच किया है। खबरों की माने तो इन तीनों टीमों ने अय्यर को न सिर्फ मोटा पैकेज बल्कि कप्तानी का भी ऑफर दिया है।

इस वजह से फ्रेंचाइजी कर रही अप्रोच

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

आपको बता दें, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आईपीएल रिकॉर्ड किसी से छुपा नहीं है। आईपीएल में उनके शानदार रिकॉर्ड उन्हें एक बेहतरीन लीडर के तौर पर साबित करता है। अय्यर अब तक इस टूर्नामेंट में तीन अलग- अलग फ्रेंचाइजियों दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट और अब पंजाब किंग्स के साथ खेल चुके है। जिसमें उन्होंने इन तीनों टीमों को फाइनल तक पहुंचाने का कारनामा किया है। ऐसा करने वाले वो एकमात्र कप्तान है, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। और यही वजह है कि आगामी सीजन के लिए कई टीमें उनपर मोटी रकम खर्च करने को तैयार थी।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2026 सीज़न से पहले तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजियों  लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स  ने उन्हें ट्रेड के लिए अप्रोच किया।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट को लगा गहरा झटका, इस खिलाड़ी के निधन से टीम इंडिया में छाया मातम

आईपीएल 2026 में इस टीम से खेलेंगे Shreyas Iyer

हालांकि, इन ऑफर्स के बावजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साफ कर दिया है कि आगामी सीजन के लिए वह पंजाब किंग्स के साथ ही बने रहेंगे। उनका कहना है कि मुश्किल समय में पंजाब किंग्स ने उनपर भरोसा जताया और कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी, ऐसे में वह इस टीम का साथ छोड़ने के इरादे में नहीं है। खबरों की माने तो अय्यर की नजरें आईपीएल 2026 में पंजाब किंग्स को खिताब दिलवाने पर टिकी हुई है।

पंजाब किंग्स को बड़ी राहत

आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड विंडो में खिलाड़ियों के इधर-उधर जाने की हलचल तेज है। ऐसे में अय्यर (Shreyas Iyer) का पंजाब किंग्स के साथ रहने का फैसला टीम के लिए बड़ी राहत है। उनके अनुभव, बल्लेबाज़ी और कप्तानी कौशल से पंजाब किंग्स को ट्रॉफी जीतने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।

कुल मिलाकर, श्रेयस अय्यर का यह निर्णय बताता है कि आईपीएल में पैसा और पोज़िशन से ऊपर टीम के प्रति वफादारी और भरोसे की भी अहमियत होती है। अब देखना होगा कि 2026 में क्या वह पंजाब किंग्स को पहली बार चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं माधुरी दीक्षित, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...