Despite Bcci'S Order, 2 Indian Players Refused To Play Ranji Trophy
BCCI

BCCI: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया। ऐसा नहीं करने पर कड़ी सजा देने की भी बात कही जा रही है। मगर इसके बावजूद टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ियों ने रणजी टॉफी के अगले चरण में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी –

ये सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंग रणजी

Team India
Team India

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच तालमेल बेहतर करने के लिए टीम इंडिया में खेल रहे सभी सीनियर प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा। ऐसे में माना जा रहा था कि 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में सभी दिग्गज खिलाड़ी अपनी राज्य टीमों के लिए खेलने नजर आएंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ही रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम

BCCI का नहीं है कोई खौफ

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी में खेला था। ऐसे में फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे। मगर दिग्गज बल्लेबाज को गर्दन में दर्द की शिकायत है और वे 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ऐसा ही कुछ हाल केएल राहुल का भी है। वे भी कर्नाटक के लिए 23 जनवरी से पंजाब के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें कोहली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

लिया जाएगा एक्शन

Kl Rahul
Kl Rahul

बीसीसीआई ने नए दिशा निर्देश जारी करने करते हुए कहा था कि नियम तोड़ने वाले खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द किये जा सकते हैं या उनके आईपीएल खेलने पर परिबंध लगाया जा सकता है। मगर विराट कोहली और केएल राहुल चोट के कारण मैच नहीं खेल पा रहे हैं। खुद बीसीसीआई (BCCI) भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहेगा। ऐसे में काफी कम संभावना है कि इनके खिलाफी कोई एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी