Despite Beating England In The First T20, Team India Will Not Be Able To Win The Series
IND vs ENG

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया और भारत ने इसे लगभग एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। हालांकि, इसके बावजूद भारत (Team India) को इस श्रृंखला में 3 – 2 से हार का सामना करना पड़ेगा। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Team India को मिलेगी हार

Team India
Team India

भारत (Team India) ने कोलकाता को पहले टी20 में जिस अंदाज में हराया, उसके बाद इंग्लैंड का इस श्रृंखला में वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। मगर इसके बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लिश टीम यह श्रृंखला 3 – 2 अपने नाम कर लेगी।

गौरतलब है कि भारत ने पिछले 5 वर्षों से घर पर कोई टी20 श्रृंखला नहीं गंवाईं है। 2019 से लेकर अब तक टीम इंडिया घर पर कुल 16 टी20 श्रृंखला खेल चुकी है और उन्होंने 14 में जीत हासिल की, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही। ऐसे में अब इंग्लैंड के लिए भारत (Team India) का यह विजय अभियान रोकना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों की हरकत पर भड़के गंभीर-रोहित, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से निकाला बाहर

सोशल मीडिया पर किया दावा

Michael Vaughan
Michael Vaughan

माइकल वॉन भारत की श्रृंखलाओं पर भविष्यवाणी करते रहते हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 श्रृंखला पर भविष्यवाणी करने को कहा। इस पर वॉन ने कहा कि इंग्लैंड यह सीरीज 3 – 2 से अपने नाम करेगी।

हालांकि, पूर्व इंलिश कप्तान को अपनी गलती का अहसास काफी जल्दी हो गया और उन्होंने पहले टी20 खत्म होते ही कहा मैंने इस श्रृंखला की भविष्यवाणी में गलती कर दी। भारत (Team India) स्पिन की बदौलत सीरीज जीत जाएगा।

ऐसा है श्रृंखला का शेड्यूल

Team India T20
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता में खेला जा चुका है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। तीसरे टी20 का आयोजन 28 जनवरी को राजकोट में, जबकि चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। वहीं, श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में हुई भारत की एंट्री, पाकिस्तान की मेहरबानी से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, इस टीम से होगी भिड़ंत