Despite-Injury-Hardik-Pandya-Will-Play-In-Ipl-2024

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने से पहले ही काफी चर्चाओं में है। मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटा कर हाल ही में गुजरात टाइटंस ने ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला फैंस को बिलकुल रास नहीं आया है और इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं। मगर अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

चोटिल होकर भी आईपीएल 2024 में खेलेंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

पिछले दिनों रिपोर्ट आई कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने पर लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में संभावित रूप से रोहित शर्मा ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे। मगर अब इस मामले में ताजा अपडेट आया है कि हार्दिक आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

इतना ही नहीं 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी हार्दिक के चयन के लिए उपलब्ध रहने की खबर सामने आ रही है। उन्हें इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। आपको बता दें कि 30 साल के हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती दौरे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चौका रोकने के दौरान टखने में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह इस बेकार खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम इंडिया का अगला कोच, नहीं खेला है एक भी मैच

हार्दिक की कप्तानी से खुश नहीं हैं मुंबई इंडियंस के फैंस

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तान बनाया जाना मुंबई इंडियंस के फैंस और जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रास नहीं आया है। रोहित से कप्तानी लिए जाने के बाद एमआई के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या तेजी से कम हो रही है।

वहीं, बताया जा रहा है कि बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के मामले में एक आपत्ति पत्र लिखा है। मगर इस सबके बावजूद मानों हार्दिक ने रोहित शर्मा से कप्तानी टेक ओवर करने का प्रण ले लिया है, इसलिए वे पूरी तरफ फिट नहीं होने के बावजूद खेलने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी संन्यास के बाद करेंगे ये काम, इंटरव्यू में खुद किया बड़ा खुलासा, चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं बनेंगे कोच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...