Despite-Lakhs-Of-Efforts-This-Uncapped-Player-Will-Not-Get-A-Place-In-Team-India-Bcci-Has-Taken-The-Final-Decision

Team India: भारत में इन दिनों आईपीएल के 18वें सीजन की धूम मची हुई है। इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। इन सब के बीच आज हम आपको एक ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी के बारे ने बताने जा रहे हैं, जिसके लाख कोशिशों के बावजूद उसे बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं देगी। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

इस अनकैप्ड खिलाड़ी को Team India नहीं मिलेगी जगह

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दअरसल हम जिस अनकैप्ड खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एम एस धोनी हैं। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अगर, कोई भी खिलाड़ी जो पिछले पांच सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था, जिसके बाद उन्होंने 2020 में संन्यास ले लिया था। वहीं, अब माही अब 43 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनका रिटायरमेंट वापस लेकर टीम इंडिया के लिए खेलना असंभव है।

यह भी पढ़ें: तय हो गई जसप्रीत बुमराह की वापसी! नीली जर्सी में इस में दिन बरसाएंगे विपक्षियों पर कहर

अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

Ms Dhoni
Ms Dhoni

आपको बता दें, एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 264 पारियों में 5243 रन बना चुके हैं। उन्होंने CSK के लिए 40.50 के शानदार औसत, और 139.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। इसी के साथ वह फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। यह रिकॉर्ड पहले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने 171 पारियों में 4687 बनाए थे।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट की 144 पारियों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन जोड़े। वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक जड़े।

यह भी पढ़ें: Cricketer: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये बल्लेबाज