Rohit Sharma: न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 19 ओवर में महज 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 7 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मगर इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सस्ते में पवेलियन लौट गए। वे अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 12 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए। अपनी इस छोटी सी पारी की मदद से ही हिटमैन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे अब आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में किंग कोहली से आगे आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: खत्म नहीं हो रही रोहित शर्मा की भूलने की बीमारी, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले फिर नजर आए लक्षण
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन मिलाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स में बतौर कप्तान 19 पारियों में कुल 778 रन हो गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कप्तान रहते आईसीसी टूर्नामेंट में 17 पारियों में 769 रन बनाए। हालांकि, रोहित अभी भी महेंद्र सिंह धोनी से पीछे हैं, जिन्होंने भारत के लिए 46 कप्तानी पारियों में 1037 रन बनाए।
ऐसा है मैच का हाल
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन बनकर ढेर हो गई। ऋषभ पंत (42), अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं, गेंदबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों में जीतने का उत्साह नजर नहीं आ रहा है। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/3 है और वे आसानी से मैच जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बेशर्मी पर उतरी अभिषेक शर्मा की बहन, पाकिस्तान के जीतने पर कपड़े उतारने का किया वादा, वायरल हुआ वीडियो