अनसोल्ड रहने के बावजूद शार्दुल ठाकुर की हुई चांदी, Ipl 2025 के लिए इस टीम में हुए शामिल

Shardul Thakur:  भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। उनपर इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। हालांकि, मेगा नीलामी पर अनसोल्ड रहने के बावजूद अब इस धाकड़ खिलाड़ी की किस्मत जल्द चमक सकती है। और उनकी आईपीएल में वापसी होती दिखाई दे सकती है।

IPL 2025 के लिए इस टीम में शामिल हुए Shardul Thakur

Shardul Thakur
Shardul Thakur

नवंबर में हुए आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अनसोल्ड रह गए थे। उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि, अब खबरें आ रही है कि आईपीएल के आगामी सीजन में उनकी वापसी हो सकती है। शार्दुल इन दिनों घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल में एंट्री मिल सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लखनऊ सुपर जेंट्स के खेमे में शामिल हो सकते हैं। जिसका हिंट भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें: खेल जगत में आई शोक की लहर, बिजली गिरने की वजह से दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत

ट्रेनिंग करते हुए नजर आए शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

सामने आ रही कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाकुर (Shardul Thakur) को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया, लखनऊ की जर्सी में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे उनके आईपीएल में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें, पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन न करने के चलते चेन्नई सुपर किंग्स से उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया था। यही कारण माना जा रहा है कि फ्रेंचाइडियों ने उन्हे खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

Shardul Thakur
Shardul Thakur

आईपीएल के पिछले सीजन में फ्लॉप होने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में जी जान लगा दी। उन्होंने सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 15 विकेट लिए। जबकि रणजी ट्रॉफी में भी इतने ही मैच खेले। जिसमें उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए। अगर, वह 18वें सीजन में LSG के साथ जुड़ते हैं तो वह एक टीम के लिए बॉलिंग ऑलउंडर की कमी पूरी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इस टीम के बने हेड कोच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...