Despite Remaining Unsold, Shardul Thakur'S Luck Shone, He Got Included In This Ipl Team

Shardul Thakur : क्रिकेट जगत में किस्मत कब बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की नीलामी में जब किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा, तो उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। लगा कि अब वह इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

लेकिन 24 घंटे के भीतर उनकी किस्मत ऐसी बदली की उन्हें एक टीम ने अपने साथ जोड़ लिया।

नीलामी में रहे थे अनसोल्ड

Shardul Thakur

आईपीएल 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। यह उनके फैंस के लिए भी बड़ा झटका था, क्योंकि वह एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और कई मैचों में भारत के लिए उपयोगी प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-‘गैरों के बिस्तर पर सोते हो..’ 4 करोड़ लेने के बाद भी धनश्री वर्मा का नहीं भरा मन, युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप!

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 घंटे में बदली किस्मत

आईपीएल नीलामी के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा थी कि आखिर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को कोई टीम क्यों नहीं मिली। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए।

तेज गेंदबाज मोहसिन खान होने के बाद मानो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की किस्मत खुल गई। मोहसिन के चोटिल होने से टीम को एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी। LSG ने तुरंत शार्दुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

LSG के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं Shardul Thakur

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वह न सिर्फ गेंदबाजी में कारगर हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी योगदान दे सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंदबाजी में विविधता और डेथ ओवरों में विकेट लेने की क्षमता LSG के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।अब देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

क्या शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  इस मौके का पूरा फायदा उठाकर अपनी उपयोगिता साबित करेंगे? यह तो आने वाले मैचों में ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल इतना तय है कि उनकी किस्मत ने जबरदस्त पलटी मारी है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली के संन्यास ना लेने की वजह से इन 2 तगड़े बल्लेबाज़ों का करियर हो रहा है बर्बाद, एक तो ट्रीपल सेंचुरी लगाने में है माहिर