Despite-Scoring-Runs-Coach-Gambhir-Vowed-Not-To-Include-Him-In-Team-India

Team India: दुनिया का चाहे कोई भी खिलाड़ी हो उसे उसके खेल के लिए कितनी भी रकम क्यों ना दे दी जाए लेकिन अगर उसे वह सम्मान और इज्जत ना मिले जिसकी वह उम्मीद करते हैं तो फिर उसके लिए उस पैसे की कोई कीमत नहीं है. आज हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसे सालों बाद बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में मौका तो जरूर दिया

लेकिन अब जब इन्हें टीम में शामिल करने की बारी आई तो बीसीसीआई इन्हें भूल गई. जबकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में मैच विनिंग पारी खेल कर अपने आप को साबित किया है. इसके बावजूद भी बीसीसीआई का यह रवैया सामने आ रहा है.

Team India: रनों की बरसात करने वाले इस खिलाड़ी को नहीं मिली इज्जत

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मिडिल ऑर्डर में रनों की बरसात करने वाले श्रेयस अय्यर है जिन्होंने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने के बावजूद भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली और अब आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी बेहतरीन रूप से कर रहे हैं. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी के लिए एक बुरी खबर है कि इंग्लैंड दौरे पर अभी तक मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है,

वापसी की टूटी उम्मीद

जबकि श्रेयस अय्यर के पास रेड बॉल क्रिकेट का काफी बेहतरीन अनुभव है. इससे पहले पिछले रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाकर अपने आप को साबित भी किया है. इसके बावजूद भी ऐसा लग रहा है कि मैनेजमेंट को इस खिलाड़ी के ऊपर संदेह है. सालों से बाहर चल रहे टीम इंडिया में खिलाड़ियों ने वापसी कर ली है लेकिन श्रेयस अय्यर के नाम पर अभी भी विचार नहीं हुआ है.

कोच गंभीर नहीं दे रहे टीम में मौका

Team India

बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान जब श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बी ग्रेड में मौका दिया तो ऐसा लगा कि अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौके मिलेंगे लेकिन इसके बावजूद भी टेस्ट टीम के संभावितों में उनका जगह न मिलाना बड़ी ही हैरानी की बात नजर आ रही है, जबकि उनकी जगह रजत पाटीदार और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है, जो सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं.

ऐसा लग रहा है कि कोच गौतम गंभीर ने यह कसम खा ली है कि चाहे श्रेयस अय्यर कितना भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएं, वह उन्हें किसी भी हाल में टीम में शामिल नहीं करेंगे. अगर इंग्लैंड दौरे पर अय्यर को शामिल किया जाता है तो वह टीम इंडिया के लिए रनों का अंबार खड़ा कर सकते हैं जिन्होंने कई बार ऐसा कर दिखाया है.

Read also: इस खिलाड़ी को 1 करोड़ देने पर पछता रही है BCCI, IPL 2025 में प्रदर्शन देख अजीत अगरकर ने पकड़ लिया अपना माथा