केएल राहुल के चेले ने रणजी में मचाया कोहराम, बैक टू बैक मैच में जड़े 3 शतक और 2 अर्धशतक, टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी 

Devdutt Padikkal: भारत का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 5 जनवरी से शुरू हो गया है। रणजी ट्रॉफी का 89वां सीजन खेला जा रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. यह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली IPL टीम लखनऊ में खेलने वाले (Devdutt Padikkal) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है।

Team India के लिए ठोकी अपनी दावेदारी

Devdutt Padikkal

दरअसल, पंजाब और कर्नाटक के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार पारी खेली है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 193 रन की पारी खेली है. उन्होंने इस पारी में 216 गेंदों का सामना किया और 24 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.35 का रहा. इस पारी के बाद हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की चर्चा हो रही है. उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक की टीम ने 450 रन से ऊपर का स्कोर बनाया है. इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. इससे पहले भी उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में पांच मैचों में 465 रन बनाए थे.

IPL 2024 के बाद अपनी टीम को छोड़ेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस का ये दिग्गज शामिल

Devdutt Padikkal ने रणजी में किया शानदार प्रर्दशन

Devdutt Padikkal

आपको बता दें कि हाल ही में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम के लिए ट्रेड किया है। लखनऊ टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने घरेलू टूर्नामेंटों में खूब रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 117, 70, नाबाद 93, 114, 30 और 193 रनों की पारियां निकली हैं. आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 57 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.65 की औसत से 1521 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.39 का रहा है. उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: बुमराह-शमी के लिए बजी खतरे की घंटी, रातों-रात अगरकर ने खोज निकाला 160kmph वाला गेंदबाज, रणजी में झटके 7 विकेट

"