Devdutt Padikkal : मौजूदा समय में भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 खेली जा रही है,जिसमे भारत के कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है। जिसके बाद से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच उनकी खूब चर्चा की जा रही है। इस टूर्नामेंट में उनका बाल खूब रन बरस रहा है। आगे हम उनकी इस शानदार पारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है ।
Devdutt Padikkal ने खेली शानदार पारी

विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक और चंडीगढ़ (KAR vs CHA) के बीच खेले जाने वाले मैच में अपनी टीम कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली है,इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 110.68 की रही। इस शानदार पारी के बाद फैंस तथा क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच देवदत्त पड्डिकल की खूब चर्चा हो रही है और उनकी इस पारी की सराहना की जा रही है। केवल इस मैच में नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट में हर मैच में देवदत्त पड्डिकल का बाल आग उगल रहा है,उन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।
विजय हजारे ट्रॉफी में रन बरस रहे देवदत्त पड्डिकल

कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2023-24 के सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की 5 पारियों में 465 रन बनाए है। इस दौरान इन्होंने 2 बार शतकीय पारी और 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है। अब तक यह पूरे टूर्नामेंट में खेले गए सभी पांचों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 से ज्यादा रन बनाए है। आपको बता देवदत्त पड्डिकल को आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में इंडिया ए की टीम में चुना गया है।
फैंस का ऐसा मानना है की देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) अगर इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो आने वाली शृंखलाओं में वह टीम इंडिया की सीनियर टीम का हिस्सा बन सके है। इन्होंने 29 लिस्ट ए मैचों में 19 बार 50 से ज्यादा रन बनाए है,फैंस के अनुसार आने वाले समय में वनडे क्रिकेट में यह टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज बन सकते है।