Dhanashree Has Close Friendship With These 3 Bollywood Stars
Dhanashree

Dhanashree: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्तों को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही है। पिछले कुछ महीनों से दोनों के तलाक की खबरों से पूरा सोशल मीडिया पाट दिया गया था। मगर अब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और चहल ने धनश्री के साथ अपनी सारे तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। इसके बाद दोनों की डाइवोर्स की खबर लगभग पक्की हो चुकी है। इसी बीच धनश्री (Dhanashree) से जुड़ी बड़ी ख़बरें भी सामने आई हैं।

बॉलीवुड से है गहरा संबंध

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल से शादी होने से पहले धनश्री वर्मा एक डांस कोरियोग्राफर की थी। उनका नाम इंडस्ट्री में अधिक फेमस नहीं था। मगर अब बॉलीवुड में धनश्री की जान पहचान काफी गहरी हो गई है। वे अक्सर बड़े – बड़े सिंगर्स और स्टार्स के साथ नजर आती हैं। कुछ को धनश्री अपनी बहन भी मानती हैं। आइये आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में धनश्री (Dhanashree) की दोस्ती किस किससे है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका

इन बॉलीवुड सेलिब्रटी को जानती हैं Dhanashree

Dhanashree And Yuzvendra Chahal
Dhanashree And Yuzvendra Chahal

धनाश्री वर्मा बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं। सिंगर नेहा कक्कर के साथ धनश्री के रिश्ते काफी अच्छे हैं और उनमें बहनों जैसा प्यार है। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो भी की हैं। इसके अलावा टोनी कक्कर के साथ भी धनश्री (Dhanashree) की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है।

साथ ही धनश्री जब ‘झलक दिख ला जा’ शो में गयी थी, वहां उनकी बॉन्डिंग फराह खान से भी हो काफी बढ़िया हो गयी थी। दोनों के रिश्तों की करीबी कई बार जग जाहिर हो चुके हैं।

2020 में हुई थी शादी

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal
Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree) की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन के दौरान हुई थी। धनश्री चहल की डांस टीचर थी और यहीं ने उनकी जान पहचान बढ़ी। दोनों ने 8 अगस्त 2020 को सगाई की थी और फिर गुड़गांव में धूम धाम से शादी कर ली। हालांकि अब माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा