Dhanashree Verma: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इस समय काफी सुर्खियों में है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अचानक भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। उनकी आंखों के आंसुओं की वजह बने उनके पूर्व पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल।
शो में धनश्री ने पहली बार खुलकर अपनी भावनाओं को जाहिर किया और बताया कि किस तरह निजी जीवन से जुड़ी बातें उन्हें अंदर तक तोड़ देती हैं।
राइज एंड फॉल में फूट- फूट कर रोई Dhanashree Verma

दरअसल, रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हालिया एपिसोड इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शो के दौरान अभिनेत्री और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अचानक भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। ऐसा तब हुआ जब कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने उनके चरित्र पर विवादित टिप्पणी की। अहाना ने कहा कि धनश्री “लड़कों से चिपकती हैं”, जिससे शो में मौजूद सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….’ इंग्लैंड की टीम 15 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाज़ खाता तक नहीं खोल पाए
Dhanashree ने कही ये बात
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), जो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी हैं, पहले भी अपने निजी जीवन और रिश्तों को लेकर खुलासे कर चुकी हैं। इस बार अहाना की टिप्पणी ने उन्हें अंदर तक आहत किया। शो में उनकी प्रतिक्रिया देखते ही बनती थी। उन्होंने रोते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बातें सुनना बहुत कठिन लगता है, क्योंकि उन्होंने हमेशा दूसरों का सम्मान किया और चाहती हैं कि उनका भी सम्मान किया जाए।
अन्य कंटेस्टेंट्स ने धनश्री का किया समर्थन
इस घटना के बाद अन्य कंटेस्टेंट्स ने धनश्री (Dhanashree Verma) का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभागी के चरित्र पर उंगली उठाना गलत है और यह मानसिक रूप से भी चोट पहुंचा सकता है। धनश्री ने इस अवसर का इस्तेमाल करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी की इमेज को गिराना नहीं है। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद भी वह चुप रही, लेकिन अब अपनी आवाज उठाने का समय है।
सोशल मीडिया पर हलचल तेज
सोशल मीडिया पर भी यह एपिसोड तेजी से वायरल हुआ। कई यूजर्स ने धनश्री (Dhanashree Verma) का समर्थन किया और कहा कि अहाना की टिप्पणी अनुचित थी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि रियलिटी शो की टीआरपी के लिए ऐसे ड्रामे बनाए जाते हैं, जिससे दर्शक जुड़े रहें। इस मामले ने यह सवाल भी उठाया है कि रियलिटी शो में प्रतिभागियों के निजी जीवन और रिश्तों का सम्मान कितना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचा 13 साल का बच्चा, जानें कितना खतरनाक है और कैसे पहुंचा ?