Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के तलाक की ख़बरों ने क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता टूट चुका है और वे जल्द ही आधिकारिक रूप से डाइवोर्स ले सकते हैं। इतना ही नहीं चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनाश्री के साथ सारी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। इसी बीच कपल के तलाक के बाद दिया जाने वाला एलिमनी अमाउंट भी चर्चाओं में आ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार चहल को तलाक के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
धनश्री को मोटी रकम देंगे चहल
भारत के कानूनों के मुताबिक आमतौर पर तलाक के बाद भी पति को अपनी पत्नी को मेंटेनेंस फीस देनी होती है और अगर बच्चा भी मां के साथ रह रहा है, तो रकम काफी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में अब जब किसी सेलिब्रिटी का तलाक होता है, तो पत्नी को मिलने कीमत जानकर लोगों के होश उड़ जाते हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी भारतीय क्रिकेट के जाने माने चेहरे हैं और उनके पास भी काफी पैसा है। ऐसे में धनाश्री को तलाक देने के लिए उन्हें काफी सारा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा
कितनी है चहल की नेटवर्थ
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लम्बे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे और आईपीएल में भी उन्होंने निरंतर धमाल मचाया है। हाल ही में पंजाब किंग्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रूपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। ऐसे में उन्होंने अब तक सिर्फ आईपीएल से 37 करोड़ से अधिक रूपये कमा लिए हैं। इसके अलावा चहल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी पैसा कमाते हैं। वे वह Playing11, Acuvue, Nike, Clove Dental जैसे ब्रांड्स से जुड़े हैं और लगभग प्रत्येक से उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलता है।
इतना ही नहीं यूजी ने 2019 में लाइफस्टाइल ब्रांड ‘चेकमेट’ लॉन्च किया था। साथ ही फिटनेस ऐप “ग्रिप” और कपड़ों की लाइन “यूज़ो” में भी चहल की हिस्सेदारी है। ऐसे में उनकी नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपये है। इसमें गुरुग्राम का उनका आलीशान घर और कई लक्जरी कारों के कलेक्शन भी शामिल है।
धनाश्री को मिलेगा 50%!
अक्सर तलाक के बाद पत्नियों को पति के नेटवर्थ का 50 फीसदी हिस्सा दिया जाता है। मगर अलग – अलग मामलों में यह रकम कम या ज्यादा हो सकती है। ऐसे में फैंस का मानना है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को तलाक के लिए धनाश्री को अपनी संपत्ति का औसतन आधा हिस्सा देना पड़ सकता है। यानि उन्हें करोड़ 23 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान