Dhanashree Verma: इन दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं। लगभग चार साल की शादी के बाद अब कपल डाइवोर्स की कगार पर खड़े हुए है। आपको बता दें, दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हैं और तो और चहल ने अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी है। इन सब के बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ एलिमनी की डिमांड की है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला-
Dhanashree Verma ने की 60 करोड़ एलिमनी की डिमांड!
भारतीय दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की तलाक की खबरें इन दिनों चर्चाओं में हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं। उनमें एक दावा यह भी है कि दोनों ने तलाक की घोषणा इसलिए नहीं की है क्योंकि मामला एलिमनी की रकम में अटका हुआ है। फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर ऐसा कहा जा रहा है कि धनश्री ने बतौर एलिमिनी युजी चहल से 60 करोड़ रुपये की डिमांड की है। इस वजह से चहल और पत्नी का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। हालांकि इन दावों के पीछे सच्चाई कुछ और ही है।
यह भी पढ़ें: 49 की उम्र में करिश्मा कपूर करने जा रही हैं दूसरी शादी ? घर में शुरू हुई तैयारी, जानें कौन बनेगा दूल्हा…
क्या है सच्चाई
दरअसल धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस तरह की कोई भी मांग अभी तक नहीं रखी है। उनकी ओर से अभी तक कोई भी ऐसी खबर या आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इसके अलावा चहल ने भी इस तरह की किसी भी बात का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में परिवार, वैल्यू और फैन्स के सपोर्ट की बात कही और पैसों के लेनदेन को लेकर कोई जिक्र नहीं है। इससे ये साफ़ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर चल रही बातें फेक और बेबुनियाद है और धनश्री ने ऐसी कोई डिमांड नहीं की है।