Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की कपल का जल्द ही तलाक हो सकता है। आपको बता दें, चहल ने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ फोटोज डिलीट कर दी है। साथ ही दोनों ने एक दूसरे को इंस्टा में अनफॉलो भी कर दिया है। जिसके बाद दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही है। इन सब के बीच अब धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर सबको हैरान कर दिया है।
Dhanashree Verma ने शेयर की तस्वीर
दरअसल युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने एक अहम पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। धनश्री ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिर्फ एक सफेद इमोजी बनाया है। जो कि सुकून का प्रतीत है। उनकी इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट भी आ चुकी हैं। धनश्री फिलहाल चहल के साथ नहीं है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए खुद ही साबित कर दिया है। वे इन दिनों अपनी मां के पास हैं।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी मुलाकात
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल की मुलाकात लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। चहल को डांस सीखना था जिसके लिए उन्होंने धनश्री को पिच किया जिसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने को तैयार हो गई। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और इसके बाद साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन अब शादी के 5 साल बाद दोनों के बीच दूरी बढ़ गई है।
आपको बता दें, चहल ने धनश्री के साथ की कई फोटो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच दूरी क्यों बढ़ी है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अहम बात यह भी है कि धनश्री ने तलाक की खबरों को नकारा नहीं है और ना ही चहल ने इसे झूठ कहा है।
यह भी पढ़ें: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने चोरी-चुपके लिए सात फेरे? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें