Dhanashree: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए नए साल की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का रिश्ता टूट चुका है और वे जल्द ही आधिकारिक रूप से तलाक ले सकते हैं।
यूजी ने धनाश्री के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। फैंस का मानना है कि इस रिश्ते के टूटने की वजह धनाश्री हैं, जो पेशे से डांस कोरियोग्राफर हैं।
बॉलीवुड सिंगर के दम पर उड़ रही हैं धनाश्री
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच रिश्ते में कड़वाहट की खबर पिछले लम्बे समय से चल रही हैं। मगर दोनों ने इसे महज अफवाह बताते हुए अपने अच्छे रिश्ते को लेकर बयान जारी किया। मगर अब फैंस की अटकलें सही होती नजर आ रही हैं। दरअसल, धनाश्री (Dhanashree) को अब बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री से काफी काम मिल रहा है। माना जा रहा है कि यही चहल के साथ उनका रिश्ता खत्म होने की वजह है। खासतौर पर सिंगर नेहा कक्कर के साथ धनाश्री के काफी अच्छे रिश्ते हैं।
यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा की कार्बन कॉपी हैं ये 3 एक्ट्रेस, फेम मिलने के बाद पति को मार दी थी लात
साथ में कर चुके हैं काफी काम
नेहा कक्कर के साथ धनाश्री वर्मा (Dhanashree) काफी काम कर चुकी हैं। दोनों ने साथ मिलकर ‘ओ सजना’ और ‘कमसिन कली’ जैसे हिट प्रोजेक्ट्स किये हैं। इसके अलावा धनाश्री के नेहा के भाई टोनी कक्कर के साथ भी काफी अच्छे सम्बन्ध हैं। अक्सर दोनों साथ में स्पॉट में किये जाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड में अच्छे कॉन्टेक्ट्स और गहरे संबंधों को धनाश्री और चहल के रिश्ते के खत्म होने की वजह बताई जा रही है।
2020 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त, 2020 को धनाश्री (Dhanashree) से सगाई की थी और 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। चहल टीम इंडिया के सफल क्रिकेटर हैं, जबकि धनाश्री रियलिटी शो झलक दिखला जा में भाग ले चुके हैं। इसके अलावा वे यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट भी हैं।