Dhanteras 13 diya puja vidhi: धनतेरस के साथ दिवाली पर्व की शुरूआत होती है, जो हर साल जो कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. साल 2025 में धनतेरत 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन कुबेर देवता व लक्ष्मी माता की पूजा करने की जाती है. इसके अलावा इस दिन खरीददारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस की रात 13 दीपक (Dhanteras 13 diya puja vidhi) जलाने की परंपरा है? माना जाता है कि इन 13 दीपों का विशेष महत्व होता है.
यमराज से लेकर देवी लक्ष्मी तक, हर दीपक को एक निश्चित स्थान पर जलाया जाता है। आइए जानते हैं, क्यों धनतेरस पर 13 दीपक जलाए जाते हैं और उनका क्या महत्व है.
धनतेरस पर 13 दीपक क्यों जलाए?
धनतेरस के दिन 13 दीपक जलाने (Dhanteras 13 diya puja vidhi) से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है और यमराज से लंबी आयु और स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इन्हें यम दीपक भी कहा जाता है. पुरानी मान्यता के अनुसार, घर के हर कोने में 13 दीपक जलाने से घर में पैसों की तंगी दूर होती है और हर कष्ट दूर होते हैं. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। बता दें कि इन 13 दीपकों में कौड़ियों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
13 दीपक जलाने की विधि
धनतेरस के दिन 13 दीपक (Dhanteras 13 diya puja vidhi) जलाने के लिए घी का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही हर दीपक में एक-एक कौड़ी भी डाल देनी चाहिए. अब इन दीयों को घर के 13 कोनों में रख देना चाहिए. फिर आधी रात को दियों से कौड़ियों को निकालक घर किसी कोने में चोरी से दबा दें. इस अचूक उपाय को करने से आपको नौकरी और कारोबार में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिल जाता है.
उपाय से क्या होगा लाभ?
धनतेरस (Dhanteras 13 diya puja vidhi) की शाम पूजा करते समय दीपक में एक कौड़ी भी अवश्य डाल दें। इसके बाद विधि-विधान के साथ पूजा सपन्न करें. कुछ समय बाद ही दीपक से कौड़ी निकालकर अपनी तिजोरी में रख लें. धनतेरस के दिन इस उपाय से घर में पैसों की कमी दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025 : मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन 5 चीजों का दान करें, जीवन में बरसेगी खुशियां