Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 21 वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेल जा रहा है। इससे पहले वर्ल्ड कप के मेगा ईवेंट में दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थी। उस मैच को न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीत लिया था और भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था,हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का व्यवहार कैसा था? इसको लेकर तत्कालीन बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बारें में आगे हम विस्तार से बात करने वाले है।
हार के बाद Team India के खिलाड़ियों का था बुरा हाल
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ही तरह इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में भी भारतीय टीम शानदार फॉर्म में थी,टीम ने लीग स्टेज समाप्त होने के बाद ग्रुप टॉप किया था। टीम इंडिया (Team India) समेत फैंस को यह उम्मीद थी की इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम खिताब अपने नाम करेगी पर ऐसा हुआ नहीं और टीम इंडिया सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई थी,हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में क्या हाल था? इसका खुलासा करते हुए तत्कालीन बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा की,
“2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारने के बाद एमएस धोनी, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या समेत कई खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए और ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोने लगे। “
इस तरह टीम इंडिया हारी थी मैच
वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 50 ओवर में 239 रन बनाए थे,240 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट केवल 5 रन पर गवां दिए थे। वहीं 6 विकेट महज 92 रन पर उसके बाद रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शानदार खेल दिखाते हुए इस मैच को अंत तक ले गए।
फिर 48 वें ओवर में रवींद्र जडेजा और 49 वें ओवर मे एमएस धोनी (MS Dhoni) के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी खत्म हो गया। न्यूज़ीलैंड ने यह मैच जीतने के साथ फाइनल में जगह बनाई थी,जहां उसे इंग्लैंड ने मैच टाई होने पर बॉउन्ड्री काउन्ट में हराया था।