Dhoni'S Army Out Of The Race For Ipl 2025 Playoffs, These 5 Players Became The Culprits Of Csk

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कभी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में शुमार रहने वाली धोनी की सेना इस बार बेहद कमजोर नजर आई और 10 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। टीम की इस शर्मनाक स्थिति का जिम्मेदार सिर्फ खराब किस्मत या विरोधी टीमों की ताकत नहीं, बल्कि 5 प्रमुख खिलाड़ियों का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन भी है।

IPL 2025 में इन खिलाड़ियों ने भरोसे पर फेरा पानी

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सीएसके के इन 5 गुनहगारों में से पहले नंबर पर राहुल त्रिपाठी हैं। त्रिपाठी ने 5 मैचों में मात्र 11 की औसत और 96.49 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 रन रहा, जिससे साफ़ है कि वे टीम को ठोस शुरुआत देने में पूरी तरह विफल रहे।

दूसरे नंबर पर सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पूरी तरह से रंग में नहीं दिखे। उन्होंने 10 मैचों में 26.14 की औसत से केवल 183 रन बनाए और स्ट्राइक रेट महज 127.08 रहा। गेंद से भी पूरे सीजन में केवल 7 विकेट ही निकाल पाए।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के ये 3 खिलाड़ी निकले सिर्फ नाम के ही हीरो, सीजन में बस एक मैच में चमके

स्टार ओपनर, अच्छी शुरुआत के बाद हुआ फुस्स

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 8 मैचों में उन्होंने 27.29 की औसत और 128.19 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 191 रन बनाए। उनका प्रदर्शन ना तो आक्रामक रहा और ना ही मिडिल ओवर्स में टिकाऊ।

सीएसके की गेंदबाजी में अनुभव लाने वाले रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बेहद कमजोर रहा। उन्होंने 7 मैचों में 9.29 की इकॉनॉमी से 223 रन खर्च किए और केवल 5 विकेट ले सके। बल्लेबाजी में भी वे नाकाम रहे और पूरे सीजन में सिर्फ 12 रन बना पाए।

एक अर्धशतक के अलावा सन्नाटा

बीते सीजन में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे इस बार अपनी लय में नजर नहीं आए। उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 10 मैचों में 31 की औसत से 248 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल रहा। उनका स्ट्राइक रेट 132.62 का रहा।

धोनी की कप्तानी में खेलने वाली CSK जैसी टीम से हमेशा टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीद रहती है, लेकिन जब उसके ही सीनियर खिलाड़ी और भरोसेमंद नाम इस तरह निराश करें, तो हारना तय हो जाता है। IPL 2025 के बाद यह तय है कि CSK को अपनी टीम पर सोचने की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 से सीधा एशिया कप में डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी, गंभीर ने कर लिया फैसला