Shivam Dube: टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। 30 अगस्त से 17 सितम्बर तक एशिया कप, जबकि अक्टूबर – नवंबर में वर्ल्ड कप। मगर इन मेगा इवेंट्स के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार नजर नहीं आ रही है। इसका उदाहरण हमने हाल ही में सम्पन्न हुए वेस्टइंडीज दौरे में देखा था।
टीम इंडिया के मिडिल आर्डर और लोवर मिडिल आर्डर में एक विस्फोटक बल्लेबाज की कमी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भूमिका कप्तान हार्दिक पांड्या को निभानी थी, लेकिन वो ज्यादातर मौकों पर असफल रहे। मगर अब आयरलैंड के लिए टी20 सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिली है, जो इस टीम इंडिया की इस कमी को पूरा सकता है।
धोनी के इस धुरंधर को मिली टीम में जगह

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिया है, जो पिछले लम्बे समय से टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी जगह शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे युवाओं को मौका दिया गया है।
आईपीएल में एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले शिवम दुबे के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने इस सीजन पीली जर्सी वाली टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि शिवम नीली जर्सी पहन कर भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखाएंगे।
आईपीएल 2023 में मचाया था धमाल

शिवम 2019 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन हर साल और बेहतर होता जा रहा है। आईपीएल 2023 की बात करें, तो उन्होंने 16 मुकाबलों में 38 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। उनके बल्ले से इस दौरान 3 अर्धशतक भी निकले। इतना ही नहीं वे इस सीजन छक्के जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में 35 छक्के जड़े।
पहले भी कर चुके है टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व

शिवम दुबे ने 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला और आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए। वहीं, उनका टी20 डेब्यू 3 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। दुबे ने अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 105 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट भी दर्ज हैं। भले ही यह आंकड़े ज्यादा प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन शिवम दुबे की वर्तमान फॉर्म देखकर लगता है कि वे आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी