‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...

मुंबई: आज सभी लोग कृष्ण भगवान के जन्म की ख़ुशी में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. ऐसे में चलिए आज आज कुछ पुराने शोज के बारे में बताएंगे. जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान चैनलों पर दोबारा प्रसारित किया गया था. जिसमें रामायण, महाभारत, शक्तिमान, देख भाई देख सहित कई पुराने शो प्रसारित किया गया था. इन्हीं शो में से सभी की डिमांड पर कलर्स टेलीविजन का धारावाहिक “जय श्री कृष्णा” भी दोबारा प्रसारण में शामिल किया गया था. इस शो में नन्हे कान्हा का किरदार निभाने वाली बच्ची सभी को खूब पसंद आती थी. हालांकि ‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा रोल करने वाली लड़की अब बड़ी हो चुकी है.

‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...

जय श्री कृष्णा में धृति के बालरूप को लोग ख़ूब पसंद करते हैं

जी हां, “जय श्री कृष्णा” में कान्हा का किरदार निभाने वाली लड़की का नाम धृति भाटिया है. साल 2008 में प्रसारित होने वाले टेलीविजन सीरियल “जय श्री कृष्णा” में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाकर इस छोटी सी बच्ची ने अपनी मनमोहक मुस्कान से सभी के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी. ऐसे में टीवी पर श्री कृष्णा के प्रसारण ने एक बार फिर सभी को धृति भाटिया की याद दिला दी. हालांकि धृति बड़ी हो चुकी हैं वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.

‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...

जय श्री कृष्णा में धृति के मुस्कान के सभी हैं दीवाने

जानकारी के मुताबिक जब धृति ने “जय श्री कृष्ण” में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था तो वह महज 3 साल की थीं. दर्शको द्वारा धृति का किरदार बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. लोग शो शुरू होने से पहले ही टीवी ऑन करके बैठ जाते थे. इस धारावाहिक में धृति जिस तरह से मुस्कुराती थीं, वह लम्हा सभी का दिल जीत लेता है. हालांकि अब धृति बड़ी हो चुकी हैं. वह बेहद हॉट एंड सेक्सी लगती हैं.

‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...

धृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है परंतु उनका अकाउंट वेरीफाइड है या नहीं, यह कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर उनका इन्स्टा अकाउंट देखेंगे तो उनकी बड़ी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेंगी. जिसमे वह बेहद सेक्सी और प्यारी लग रही हैं.

‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...

जय श्री कृष्णा शुरू होने से पहले ही लोग टीवी ऑन करके बैठ जाते थे

टीवी के फेमस धारावाहिक “जय श्री कृष्णा” में भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप लोगों को बहुत पसंद आया था. इस शो में धृति की मासूम सी मुस्कान के सभी दीवाने थे. भले ही धृति बड़ी हो चुकी हैं, लेकिन लोग उनके बाल रूप को ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि बड़ी होने के बाद उनके चेहरे की मासूमियत बरकरार है.

बता दें धृति अब बड़ी हो चुकी हैं. वह इन दिनों पूरा फोकस पढ़ाई पर कर रही हैं. लेकिन वह जय श्री कृष्णा  के बाद भी कई सारे शो में नजर आ चुकी हैं, जिसमें बरुण सोबती का सीरियल “इस प्यार को क्या नाम दूं” और “माता की चौकी” शामिल है.

‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...

धृति ने टीवी से दूरी बना ली है वह इन दिनों उनका फोकस पढ़ाई पर हैं

ऐसे में अगर धृति भाटिया के माता –पिता की बात करें तो उनके पिता का नाम गगन भाटिया है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और उनकी माता का नाम पूनम भाटिया है, जो कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. धृति भाटिया अपनी मां की तरह ही डांस कोरियोग्राफर बनना चाहती हैं इसलिए वह काफी टाइम से क्लासिकल डांस सीख रही हैं.

‘जय श्री कृष्णा’ में कान्हा बनी धृति भाटिया अब हो गई हैं इतनी बड़ी, देखें ग्लैमरस फोटोज...