Test Cricket : भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी साथ आए हैं और साथ में चमके भी हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका डेब्यू साथ होता है और करियर एक-दूसरे की वजह से ही थम जाता है। ऐसा ही हुआ दो होनहार खिलाड़ियों के साथ,जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में एक साथ कदम रखा, लेकिन अब दोनों का सफर ठहर गया है।
दोनों एक-दूसरे के विकल्प बनते गए, और फिर जब एक को मौका मिला तो दूसरे का करियर रुक गया। इस किस्मत के खेल में कोई जीता नहीं,बस दोनों पीछे छूट गए।
पंत की वापसी ने छीना मौका
हम जिन दो क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं वो हैं, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम इंडिया में एक साथ कदम रखा। जुरेल ने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट खेले तो उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में मिली जिम्मेदारी को उन्होंने अच्छी तरह निभाया, लेकिन ऋषभ पंत की वापसी ने उनके मौके सीमित कर दिए। विकेटकीपर की भूमिका में पंत का अनुभव और फॉर्म जुरेल की राह का बड़ा रोड़ा बन गया।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 की ‘FLOP’ प्लेइंग XI, पंत बने कप्तान, रचिन, क्विंटन, नीतीश रेड्डी…..
सरफराज खान: चोट और कॉम्पिटिशन ने रोका रास्त
सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 6 मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि एक चोट ने उन्हें समय से बाहर कर दिया और इसके बाद उनकी जगह टीम में चयनकर्ताओं की प्राथमिकता किसी और को मिल रही है।
Test Cricket में एक साथ डेब्यू, लेकिन करियर पर असर
ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू कर उम्मीदें जगाईं, लेकिन अब दोनों टीम से बाहर हैं। सीमित अवसर, मजबूत प्रतियोगिता और सही समय पर प्रदर्शन न कर पाने की वजह से दोनों खिलाड़ी फिलहाल टेस्ट टीम की दौड़ से दूर हो गए हैं।
दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू को लेकर काफी उम्मीदें थीं। युवा ऊर्जा, फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड ने इनके पक्ष में माहौल बनाया था। लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर निरंतरता की चुनौती ने इनका रास्ता मुश्किल कर दिया।
टेस्ट टीम में पहले से मौजूद सीनियर खिलाड़ियों और नई उभरती प्रतिभाओं के चलते इन दोनों का टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दावा कमजोर पड़ता गया। सेलेक्शन के पैमाने पर फिटनेस, लय और टीम बैलेंस को तरजीह दी गई, जिससे दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं।