इसी साल अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित हो रहे, आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट यानि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में ही होने जा रहा है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप मेजबानी में आखरी बार 2011 में इस खिताब को जीतने में कामयाब रही थी। इस बार भी इस टूर्नामेंट को भारत जीतना चाहेगी। जिसके लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर भारत को यह विश्व कप विजेता बना सकते हैं। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है।
विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है। उनको लेकर लोगों की दीवानगी का एक ओर उदाहरण सामने आया है। दरअसल सूरत के एक बिजनेसमैन ने पूर्व कप्तान को एक बल्ला गिफ्ट करने का फैसला किया है। ये कोई सामान्य बल्ला नहीं है, बल्कि लाखों रुपये का बैट है। इंडिया टु़डे की रिपोर्ट की माने तो ये बल्ला हीरों का है। सूरत के बिजनेसमैन ने ‘किंग’ को हीरों का बल्ला गिफ्ट करने की ठानी है।
कुछ मीडिया संस्थानों के हवाले से बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मिलने वाला ये बल्ला लगभग 1.04 कैरेट ऑरिजनिल डायमंड का होगा। ये बैट 15 MM लंबा तथा पांच MM चौंड़ा होने वाला है। जिसकी कीमत कुल 10 लाख रुपये तक की बताई जा रही है। डायमंड टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट तथा लेक्सस सॉफ्टमैक कंपनी के निर्देशक उत्पल मिस्त्री इस बैट को बनाने के प्रोसेस पर नजर रखने वाले हैं।
निर्देशक ने दी ये जानकारी
गौरतलब है कि इस मामले पर खुलकर बात करते हुए निर्देशक उत्पल मिस्त्री ने इंडिया टुडे को बताया कि जो व्यक्ति किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को ये बल्ला तोहफे में देना चाहता है वो उन्हें नैचुरल डायमंड से बना हुआ एक शानदार बैट देना चाहता है, न की लैब में बने किसी भी डायमंड का बल्ला। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि इस बात को लेकर उनको सख्त निर्देश दिए गए हैं। विराट कोहली को कई तरह के गिफ्ट मिले होंगे, मगर निश्चित तौर पर उनके लिए ये गिफ्ट बहुत ही अलग और खास होगा। जो व्यक्ति उनको तोहफा देना चाहता है वह उनका बहुत बड़ा फैन है तथा कई सालों से उनको फॉलो भी कर रहा है।
हार्दिक पांड्या की वजह से बर्बाद हुआ इस ऑलराउंडर का करियर, नहीं तो आज होता भारत का जैक कैलिस