Sania Mirza : पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक और भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा के तलाक होने की खबर सामने आ रही थी,इस बीच शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) के साथ शादी रचा लिया और उसकी तस्वीरें भी शेयर किया। उसके बाद से फैंस के बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के शादी के चर्चे तेज हो गए है और दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
मोहम्मद शमी और Sania Mirza की हो गई शादी?
![शोएब मलिक के बाद सनिया मिर्जा ने फैंस को दिया झटका, रातों-रात चुपके से मोहम्मद शमी से रचाई शादी 2 Mohammed Shami-Sania Mirza](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/01/शमी-सानिया.jpg)
शोएब मालिक (Shoaib Malik) और सना जावेद (Sana Javed) की शादी के बाद से ही फैंस के बीच भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की शादी को लेकर चर्चाएं तेज है। फैंस का यह मानना है की सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी को एक-दूसरे के साथ शादी कर लेनी चाहिए। दोनों के साथी ने धोखा दिया है,इसके साथ ही फैंस सानिया मिर्जा और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तस्वीरें एक साथ जोड़कर वायरल कर रहे है।
Md Shami Bhai let's go Saniya Mirza 🤝#ShoaibMalik #SanaJaved 😳🌟 pic.twitter.com/J7zAOLmY3q
— Dimo Tai (@dimo_tai) January 20, 2024
यह भी पढ़ें : IPL से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को हुआ कोरोना, धोनी की बढ़ी मुश्किलें
2010 में हुई थी सानिया मिर्जा की शादी
![शोएब मलिक के बाद सनिया मिर्जा ने फैंस को दिया झटका, रातों-रात चुपके से मोहम्मद शमी से रचाई शादी 3 Sania Mirza-Shoaib Malik](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/01/sania-shoaib.webp)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक ने 2010 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी। सानिया मिर्जा के इस कदम पर भारत में उनकी खूब आलोचना हुई थी,अब जब शोएब मालिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) के साथ शादी रचाई है तब भी भारत में सानिया मिर्जा की आलोचना हो रही है।
शोएब मलिक (Shoaib Malik) की मौजूदा उम्र 41 साल है जबकि उनकी नई पत्नी सना जावेद उनसे 11 साल छोटी है। साना जावेद के साथ शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है,इससे पहले उन्होंने आयशा सिद्दीकी के साथ 2002 में शादी की थी,उसके बाद उन्होंने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ दूसरी शादी 2010 में की थी।
यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,4…, रणजी में नहीं थम रहा देवदत्त पडिक्कल का कहर, अब अर्जुन तेंदुलकर की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोका तूफानी शतक