Shreyas Iyer : टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 साल बाद आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि इसके बावजूद केकेआर की टीम ने धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए रिलीज कर दिया है। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की धाकड़ खिलाड़ी को नीलामी में सिर्फ 30 लाख की बेस प्राइस मिली है। आगे इस खबर के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
Shreyas Iyer को मिला 30 लाख का बेस प्राइस
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाली मेगा नीलामी में शामिल है। पिछले साल इनकी कप्तानी में केकेआर की टीम ने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था, उसके बाद भी धाकड़ खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेन नहीं किया गया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच यह चर्चा हो रही है कि धाकड़ खिलाड़ी को मेगा नीलामी में सिर्फ 30 लाख रुपए की बेस प्राइस मिली है। आपको जानकारी के लिए बता दें मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल किया गया है, जबकि 30 लाख की बेस प्राइस युवा क्रिकेटर श्रेयस गोपाल को मिली है।
IPL 2025 में होगी करोड़ों की बारिश
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर यह संभावना जताई जा रही है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के दौरान कई फ्रेंचाइजी इन पर बोली लगा सकती है। ऐसे में प्रशंसकों का यह मानना है कि धाकड़ खिलाड़ी आगामी संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते है। ऐसा कहा जा रहा है कि लखनऊ, दिल्ली और पंजाब की फ्रेंचाइजी श्रेयस को अपने टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है।
शानदार रहा है आईपीएल करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी ने अब 116 मुकाबले खेले है। इस दौरान स्टार बैटर ने 115 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.23 की औसत से 3127 रन बनाएं है। इनके बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 21 अर्धशतक निकल चुके है, 96 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।
यह भी पढें: मशहूर डांसर की 5वीं मंजिल से गिरकर हई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम, करीना-करीश्मा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल