Did-The-Police-Arrest-Australian-Cricket-Team-Player-Travis-Head

Travis Head : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से अपने नाम का डंका दुनियांभर में बजाया है। विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी आज भी लोगों को याद है। मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का प्रदर्शन कमाल का रहा लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को जीत नही दिल सके। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड (Travis Head) के गिरफ्तार होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है,जिसके बाद से फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारत के खिलाफ फिर चला ट्रेविस हेड का बल्ला

Travis Head
Travis Head

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पिछले साल खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल और विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत के खिलाफ 43 गेंदों में 76 रन की पारी खेली,एक वक्त ऐसा लग रहा था इस मैच मे भी वह टीम इंडिया से जीत छिन लेंगे लेकिन वह पहले ही आउट हो गए। वहीं अंत में भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास

क्या गिरफ्तार हुए Travis Head?

Travis Head
Travis Head

भारतीय टीम (Team India) के जीत के बाद जयपुर पुलिस ने एक मीम शेयर किया है,जिसकी तस्वीर में भारतीय टीम के खिलाड़ी पुलिस के रूप में नजर आ रहे थे। इस मीम की तस्वीर में ट्रेविस हेड (Travis Head) गिरफ्तार को भारतीय खिलाड़ियों ने पुलिस बनकर गिरफ्तार किया हुआ है। जयपुर पुलिस द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

चर्चा का विषय बना ये तस्वीर

Travis Head
Travis Head

सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस द्वारा ट्रेविस हेड (Travis Head) के गिरफ़्तार होने वाले मीम शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जिसके बाद से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया,जिसको देखते हुए जयपुर पुलिस ने इस पोस्ट डिलीट भी कर दिया है। कुछ फैंस यह मानना था की यह बिल्कुल भी उचित नही है। टी20 विश्व कप 2024 में भारत से हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मेगा ईवेंट में सुपर-8 से ही बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच से पहले मचा हंगामा, अचानक हेड कोच ने दिया इस्तीफा, खिलाड़ियों में पसरा मातम

"