Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता है.
इतना ही नहीं आईपीएल के मैच में चहल को सपोर्ट करने के लिए भी महवश स्टेडियम में आती थीं. दोनों साथ में स्पॉट होते हैं लेकिन हमेशा इस बात से मना करते हैं कि वो रिलेशनशिप में हैं. इसी बीच आगे जानते हैं दोनों की उम्र में कितना अंतर है?
यहां शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी!

आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में जब आरजे महविश (Yuzvendra Chahal) पंजाब को सपोर्ट करने पहुंचीं तो उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद चहल ने भी यही फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. महविश ने मैच की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं.
इसमें चहल के साथ भी एक फोटो थी. इस दौरान महविश ने चहल को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर परिस्थिति में अपने लोगों का साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब यहां आपके लिए हैं।’
महविश ने जब फोटो शेयर की तो कई फैन्स ने रिएक्शन दिए। किसी ने महविश को भाभी 2 कहा तो किसी ने कहा कि भाभी जी भाई (चहल) के लिए लकी हैं।
Also Read…साईं किशोर ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान
युवी और उनकी रूमर्ड गिर्लफ्रेंड में एज डिफरेंस
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जन्म 23 जुलाई 1990 को जींद, हरियाणा में हुआ था और उनकी उम्र 34 साल है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, आरजे महवश का जन्म 27 अक्टूबर 1996 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था और उनकी उम्र 28 साल है. यानी चहल आरजे महवश से करीब 6 साल बड़े हैं।
वैसे दिलचस्प बात ये है कि धनश्री वर्मा का जन्म भी 27 तारीख को हुआ था, साल भी 1996 ही था। बस धनश्री का जन्म सितंबर महीने में हुआ और महवश का अक्टूबर महीने में।
Yuzvendra Chahal की EX वाइफ
हालांकि आरजे महविश को डेट करने से पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा बेहद सुर्खियों में रहें थे। उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। वह न सिर्फ एक बेहतरीन कोरियोग्राफर, डांसर हैं बल्कि एक डेंटिस्ट भी हैं.
धनश्री न सिर्फ मशहूर कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं बल्कि वो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वो यूट्यूब पर भी काफी मशहूर हैं. मालूम हो कि धनश्री की यूट्यूब पर ऐसी पकड़ है कि युजवेंद्र की पत्नी के यूट्यूब चैनल पर उन्हें 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
Also read…जुलाई में बजट धमाका! ये 3 फोन 15-17K में दे रहे हैं वो फीचर्स जो पहले 40 हजार में मिलते थे