Arjun tendulkar:आईपीएल के 16वे सीजन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके अंदर प्रतिभा तो बहुत है लेकिन अभी तक उनकी टीमों ने उन्हें अवसर प्रदान नहीं किया है। कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) का जो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और पिछले 2 सीजन से वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल तो है लेकिन मुंबई उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दे रही है। आइए आपको दिखाते हैं वीडियो में कैसे दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर खुद ही अंपायरिंग करते नजर आए और उन्होंने अपने इशारों से एक गेंद को छक्का करार दे दिया।
अर्जुन तेंदुलकर मैदान के बाहर अंपायरिंग करते आए नजर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में 2 साल पहले शामिल किया था और उसके लिए उन्होंने अर्जुन को 3000000 रूपए के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि अभी तक अर्जुन को आईपीएल में पदार्पण का मौका नहीं मिला है और वह वाटर बॉय की भूमिका में नजर आते हैं और हाल ही में दिल्ली के खिलाफ जो मुकाबला समाप्त हुआ उसमें सचिन के बेटे ने तिलक वर्मा द्वारा लगाए गए छक्के पर अपनी प्रतिक्रिया दी। देखिए वीडियो में कैसे अर्जुन तेंदुलकर ने तिलक वर्मा द्वारा लगाये गए शॉट पर अंपायरिंग के इशारे में छक्का दे दिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने की अंपायरिंग
अर्जुन तेंदुलकर ने खुद दिया अंपायर के बिना बोले छक्का pic.twitter.com/1IiaJJlKdW
— LUCKY SINGH (@LokeshS30714400) April 11, 2023
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) को पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस ने बेंच पर बिठा कर रखा है लेकिन इस दौरान वह जब भी पवेलियन में नजर आते हैं तब उनकी हरकतों पर लोगों की नजर बनी रहती है और दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में ऐसा ही देखने को मिला जब दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव 10वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर में तिलक यादव ने एक शानदार शॉट लगाया जो साफ पता नहीं चल रहा था कि यह चौका है या छक्का लेकिन बाउंड्री के समीप अर्जुन तेंदुलकर मौजूद थे और उन्होंने अंपायरिंग के इशारे में 6 रन करार दे दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सभी लोग सचिन तेंदुलकर के बेटे की इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।